31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHOPAL: 50 साल पुराना ये ब्रिज होगा 6 लेन, डेढ़ साल में पूरा होगा काम

निर्माण तथा भूमिपूजन के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को  नरेला विधायक विश्वास सारंग पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Krishna singh

May 01, 2016

chetak bridge bhopal

chetak bridge bhopal

भोपाल. चेतक ब्रिज के चौड़ीकरण का भूमिपूजन तीन मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इससे पहले लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने चेतक ब्रिज पर निर्माण का शुरू कर दिया है। ब्रिज की रिटेनिंग वॉल बनाने के लिए खुदाई की जा रही है। निर्माण के दायरे में आ रहे 50 से अधिक पेड़ोंं को काटने की जिम्मेदार भी निगम को सौंप दी है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की माने तो चौड़ीकरण का काम 18 महीने में पूरा हो जाएगा। वर्तमान में चेतक ब्रिज की चौड़ाई 12.8 मीटर यानी फोर लेन है। सड़क के दोनों ओर दो-दो मीटर चौड़ा फुटपाथ है। यही नहीं, करीब आधा मीटर की कर्व भी है। चौड़ीकरण के तहत मौजूदा फुटपाथ को तोड़कर ब्रिज की चौड़ाई दोनों ओर ढाई मीटर बढ़ानी है। इसके बाद करीब डेढ़ मीटर चौड़े फुटपाथ दोनों ओर निकाले जाएंगे। निर्माण तथा भूमिपूजन के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को नरेला विधायक विश्वास सारंग पहुंचे।

10 फीट के 20 स्लैब पड़ेंगे
ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने के लिए ब्रिज के दोनों और 10 फीट की लंबाई वाले कुल 20 स्लैब डाले जाएंगे।इसके अलावा पटरियों के ऊपर और रेलवे की सीमा में ब्रिज का निर्माण खुद रेलवे करेगा।

ये भी पढ़ें

image