
IT Attached Property of Rajesh Kesharwani: सागर में आयकर की टीम ने भाजपा से पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की 44 बेनामी संपत्तियां अटैच कर लीं। एक माह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले टीम ने बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले से अकूत संपत्ति की थी। आयकर ने एक पत्र के जरिए जिला पंजीयन विभाग को अटैच प्रॉपर्टी का विवरण दिया है। अब इनकी खरीदी-बिक्री नहीं हो सकेगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो केशरवानी के अन्य दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। इनकी बारीकी से जांच करने के बाद विभाग दस्तावेजों के आधार पर टैक्स निर्धारण करेगा।
आयकर ने 8 जनवरी को आयकर विभाग ने सागर में बेनामी संपत्ति के मामले में बंडा से पूर्व विधायक राठौर के बंगले में दबिश दी थी। यहां अकूत संपत्ति मिलने के साथ ही पूर्व पार्षद केशरवानी के कई ठिकानों पर भी दबिश दी। टीम ने यहां से 4.7 किलो सोना-जेवरात के अलावा सात बेनामी लग्जरी वाहन भी जब्त किए थे।
Published on:
26 Jan 2025 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
