MP के आसमान पर आसमान में चमकती हुई कोई वस्तु देखने वाली छात्रा कलियासोत डैम के पास रहती है। बुधवार रात को उसने यह नजारा कैमरे में कैद कर लिया। लेकिन, हैरानी की बात यह रही कि वह चमकती हुई चीज़ थोड़ी देर बाद ही गायब हो गई। छात्रा ने यह फोटो नासा को मेल कर दिए हैं। नासा वाले इन फोटो का अध्ययन कर रहे हैं कि यह UFO है या कोई भ्रम।इधर भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट के एक अधिकारी का कहना है कि एयरपोर्ट के राडार पर ऐसी कोई भी वस्तु या पिंड नजर नहीं आई है।