17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दिन बाद होगी मानसून की विदाई, इन जिलों में तेजी से शुरु होगी गुलाबी ठंड

-अक्टूबर में 5.44 इंच बारिश-दो दिन से खुले हैं डैम के गेट-तापमान में 2 डिग्री की गिरावट

2 min read
Google source verification

भोपाल। राजधानी में पिछले तीन-चार दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले दो-तीन दिन से बादल बारिश के चलते शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की गिरावट हुई है। बीते दिन भी शहर में सुबह बादल छाए रहे, दोपहर में धूप खिली और शाम को फिर बादल छाए। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। 1 अक्टूबर से अब तक शहर में 5.44 इंच बारिश हो चुकी है, इसके पहले 2019 में अक्टूबर माह में 5 इंच बारिश हुई थी। पिछले दस सालों में पहली बार अक्टूबर माह में इतनी बारिश हुई है।

अब तक अक्टूबर में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 1955 का है, जब 7 इंच से अधिक बारिश हुई थी। ऐसे में आने वाले दिनों में दो इंच बारिश और होती है तो यह रिकॉर्ड टूट सकता है। इसका असर ये है कि पिछले दो दिन से भदभदा और कलियासोत डैम के दो गेट खुले हुए हैं।

इन दिनों शहर में मौसम की रंगत अलग-अलग दिखाई दे रही है। कभी आसमान में बादल दिख रहे हैं तो कभी धूप खिल रही है तो कभी बारिश हो रही है। इसके कारण लगातार तापमान में उतार चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। सोमवार रात में हुई झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की गिरावट हुई। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.3 और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 23.7 डिग्री दर्ज किया गया था।

गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि इस समय एक द्रोणिका केरल से दक्षिण पश्चिम मप्र होते हुए गुजर रही है। लगातार बारिश के कारण इस समय नमी बहुत अधिक है। इसके कारण आने वाले एक दो दिन धूप खिलती रहेगी, साथ ही शाम के समय बादल बनकर गरज चमक की स्थिति भी बनने की संभावना है। हवा का रूख अभी दक्षिण पश्चिमी है। जहां तक सर्दी की बात है, तो दो-तीन दिन बाद हवा के रूख में बदलाव के साथ मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो सकता है। इसके बाद गुलाबी सर्दी का दौर शुरू होगा।

अक्टूबर में पांचवीं बार खुले गेट

यह पांचवां मौका है जब अक्टूबर माह में भदभदा डैम के गेट खोले गए। गुरुवार को दिन में भदभदा डैम के तीन गेट खोले गए थे। रात तक दो गेट बंद कर दिए गए, लेकिन एक गेट लगातार खुला हुआ है। इससे पहले 2019 में अक्टूबर माह में गेट खोले गए थे। 2019 से पहले 2003, 1999 और 1985 में ऐसे मौके आए जब अक्टूबर में गेट खोल कर पानी बहाया गया।