
Indian Air Force का भोपाल में Air Show, लड़ाकू विमान ने दिखाए अद्भुत करतब, देखें Video
भारतीय वायुसेना अपना 91वां स्थापना दिवस शनिवार को भोपाल में मना रहा है। इस अवसर पर राजधानी के बड़े तालाब पर एयर शो का आयोजन हुआ। इसमें तेजस, मिराज, सूर्य किरण लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर समेत 65 लड़ाकू विमान शौर्य दिखाने पहुंचे। भारतीय वायुसेना के इस एयर शो को देखने भोपाल ही नहीं बल्कि, प्रदेश और देश भर से लोग शामिल हुए। वहीं, बड़े तालाब के आसपास के इलाकों में लाखों की संख्या में लोग वायु सेना के अद्भुत जौहर देखने पहुंचे।
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल बतौर मुख्य अतिथि तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे। राज्यपाल के पहुंचने के बाग कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रगान गाया गया। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पत्नी साधना सिंह के साथ एयर शो देखने पहुंच गए। इसके अलावा वायु सेना के आला अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
महिला पायलट भी शामिल
इस अद्भुत एयर शो के संबंध में जानकारी देते हुए एयर मार्शल ए.के भारती ने बताया कि, एयर शो पॉवर बियोंड बाउंड्रीज़ थीम पर किया जा रहा है। इसमें तेजस, ध्रुव, जगुआर, चिनूक, सूर्य किरण जैसे विमान और हेलिकॉप्टर अपना जौहर दिखा रहे हैं। महिला पायलट भी फ्लाई पास्ट में शामिल हैं। 30 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर भोपाल में पहले से आ चुके थे। जिनमें से 25 विमानों को राजाभोज एयरपोर्ट पर और बाकी 3 ईएमई सेंटर में खड़ा किया गया था। वहीं, अन्य विमान ग्वालियर और आगरा से उड़ान भरकर सीधे यहां आए।
लोगों में एयर शो का खासा उत्साह
एयर शो देखने के लिए भोपाल ही नहीं बल्कि प्रदेश के साथ साथ देश के अलग अग इलाकों से लोग शहर के बड़े तालाब स्थित कार्यक्रम क्षेत्र में पहुंचे हैं। इस कारण शहर के बड़े इलाकों में लंबे ट्रैफिक जाम के हालात देखने को मिल रहे हैं। वहीं, वीआईपी रोड पर एयर शो देखने वालों की भारी भीड़ है। लोगों में एय शो को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
भोपाल के लोग इन इलाकों से देख सकते हैं एयर शो
-वीआईपी रोड
-रेतघाट
-कमला पार्क रोड
-राजा भोज सेतु
-कर्बला
-वर्धमान पार्क
-शीतल दास की बगिया
Updated on:
30 Sept 2023 11:53 am
Published on:
30 Sept 2023 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
