
indian air force, indian air force recruitment, indian air force recruitment 2017, sarkari naukri, sarkari naukri in indian air force, sarkari naukri in madhya pradesh
भोपाल। भारतीय वायुसेना की ओर से सैनिक भर्ती के लिए भोपाल में रैली आयोजित की गई। इसमें फैली अव्यवस्थाओं की वायुसेना के अधिकारी प्रदेश सरकार से चर्चा करेंगे। दिल्ली से भोपाल आए असिस्टेंट चीफ ओपी तिवारी ने मीडिया से कहा कि सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है, इसलिए इस रैली की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद इसकी जानकारी प्रदेश सरकार को भी दी जाएगी, ताकि भविष्य में सुधार किया जा सके। असिस्टेंट चीफ ओपी तिवारी ने कहा कि जिस उद्देश्य से एमपी में 2006 चयन बोर्ड खोला गया था उसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है।
पिछले सालों में भी अपेक्षा से 50 फीसदी कम जवान ही वायुसेना ज्वाइन कर रहे हैं। जबकि, छत्तीसगढ़ की स्थिति एमपी से बेहतर है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने काफी मदद की है। इसके अलावा अन्य राज्यों की स्थिति काफी अच्छी है। तिवारी ने बताया कि बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि ऑल इंडिया में शेड्यूल टेस्ट होता है। इसमें मप्र से इतने कम आवेदन आए थे कि एक दो दिन में ही पूरा काम हो गया। यूपी, बिहार, हरियाणा से आवेदन अधिक आए थे। तिवारी ने कहा कि जागरुकता की कमी भी इसका एक कारण हो सकती है।
402 उम्मीदवार ही चुने गए
असिस्टेंट चीफ तिवारी ने बताया रैली में साढ़े 10 हजार उम्मीदवारों का टेस्ट लिया था, इनमें से सिर्फ ४०२ उम्मीदवार चुने गए। उन्होंने कहा कि प्रतिशत में यह आंकड़ा कम लग सकता है, लेकिन यहां के स्टैंडर्ड के लिहाज से काफी अच्छा है।
* सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है, इसलिए इस रैली की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद इसकी जानकारी प्रदेश सरकार को भी दी जाएगी, ताकि भविष्य में सुधार किया जा सके। असिस्टेंट चीफ ओपी तिवारी ने कहा कि जिस उद्देश्य से एमपी में 2006 चयन बोर्ड खोला गया था उसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है।
- असिस्टेंट चीफ ओपी तिवारी, भा. वायु सेना
Published on:
02 Sept 2017 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
