scriptसेना में बंपर भर्ती: यहां होने जा रही है भर्ती 10वीं-12वीं पास युवक तुरंत करें अप्लाई | indian army bharti rally guna | Patrika News

सेना में बंपर भर्ती: यहां होने जा रही है भर्ती 10वीं-12वीं पास युवक तुरंत करें अप्लाई

locationभोपालPublished: Dec 07, 2017 07:33:17 pm

आप भी यदि सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं और अपनी बहादुरी दिखाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है।

indian army recruitment youths
भोपाल/गुना। आर्मी की ओर से गुना में भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है। यह रैली 08 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। जिसका आयोजन ग्वालियर स्थित भर्ती कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।
रैली का आयोजन डिग्री कॉलेज गुना के मैदान में होगा। रैली में गुना, अशोकनगर,शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, दतिया, सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, ग्वालियर, भिंड व मुरैना के उम्मीदवार जो आर्मी भर्ती के लिए तैयारियां कर रहे हैं, इस रैली में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आर्मी की आधिकारिक बेवसाइट joinindianarmy.nic.in पर 30 दिसम्बर से पहले आॅनलाइन अप्लाई करना होगा।
इच्छूक युवा सहायक और सैनिक व्यापारी पदों के लिए 01 दिसम्बर 2017 से 30 दिसंबर 2017 के बीच ऑनलाइन आवेदक पर भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं ।www.joinindianarmy.nic.in/


होस्ट एआरओ – ग्वालियर, मध्य प्रदेश
जिला कवर: -गुना, अशोक नगर, पन्ना, दमोह,शिवपुरी, श्योपुर,टिकमगढ़, दतिया, सागर, छतरपुर, ग्वालियर, भिंड और मुरैना।
रैली स्थान: – डिग्री कॉलेज, गुना (मध्य प्रदेश)
पदों का नाम: –
1. सैनिक जनरल ड्यूटी (जीडी)
2. सैनिक तकनीकी
3. सैनिक एसकेटी / क्लर्क
4. सैनिक ट्रेडर्स
5. सैनिक नर्सिंग सहायक

शैक्षिक योग्यता:-
इच्छुक उम्मीदवारों को भारत में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं / 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा या समतुल्य योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।
शारीरिक योग्यता: –
1. ऊंचाई: – (i) उम्मीदवारों को (168 सेमी) सैनिक जीडी और सैनिक व्यापारी पदों के लिए ऊंचाई चाहिए।
(ii) उम्मीदवारों को (167 सेमी) सैनिक तकनीकी और सैनिक नर्सिंग सहायक पदों के लिए ऊंचाई चाहिए।
(iii) उम्मीदवारों (162 सेमी) सैनिक एसटीटी / क्लर्क डाक के लिए ऊंचाई चाहिए।
2. छाती: – (i) सैनिक जीडी, सैनिक एसकेटी / क्लर्क और नर्सिंग सहायक पदों के लिए छाती 77 से 82 सेमी होनी चाहिए।
(ii) सैनिक तकनीकी और सैनिक व्यापारी पदों के लिए छाती 76 से 81 सेमी होनी चाहिए।
वज़न: – वजन कम से कम 48 किलोग्राम सैनिक व्यापारी पदों और सभी अन्य पदों के लिए 50 किलोग्राम होना चाहिए।
आयु सीमा : –
1. सैनिक जीडी : – इच्छुक उम्मीदवार आयु के 17.5 से 21 वर्ष के बीच होना चाहिए।
2. सभी अन्य पद : – उम्मीदवारों को 17.5 से 23 वर्ष आयु के बीच होना चाहिए।
खास तिथियां: –
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 01 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30 दिसंबर 2017
रैली तिथियां – 08 जनवरी 2018 से 22 जनवरी 2018 तक
प्रवेश पत्र 31 दिसम्बर 2017 से उपलब्ध।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंJOIN INDIAN ARMY

जरूरी बात :-
1. भर्ती रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करने और ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
2. केवल उन उम्मीदवारों को भर्ती रैली में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी जिनके पास एक मान्य प्रवेश पत्र है।
3. प्रवेश पत्र 31 दिसंबर 2017 से भारतीय सेना में शामिल होने के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को ब्लैक एंड व्हाइट में प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेना चाहिए और केवल “लेजर प्रिंटर” से ही।
4. रैली स्थान पर रिपोर्टिंग की तारीख का प्रवेश पत्र और उल्लेखित उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाएगा कि वे अपना प्रवेश पत्र और रैली स्थान पर आवेदन करें।
5. सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र के शीर्ष दाहिने हाथ के कोने पर पासपोर्ट आकार की तस्वीर चिपकाएंगे और स्वयं को यह प्रमाणित करेंगे।
6. उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी लाया जाना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन :-
केवल ‘ऑनलाइन’ पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को रैली में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। सभी उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in/ पर ऑनलाइन भारतीय सेना में आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर 2017 से 30 दिसंबर 2017 तक खुला रहेगा (आवेदनों के अन्य मोड स्वीकार नहीं किए जाएंगे)।
————————————————-

bumper recruitment in indian army at guna, jobs in indian army,ARMY BHARTI RALLY GUNA,indian army bharti rally,indian army, bharti rally,indian army recruitment,indian army recruitment youths, jobs in indian army,ARMY BHARTI RALLY GUNA,indian army bharti rally,indian army, bharti rally,indian army recruitment,indian army recruitment youths,bumper recruitment in indian army from 8 jam.2018
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो