भोपाल। हिन्दू धर्म में ऐसी कोई पूजा नहीं होती है जिसमें अक्षत (चावल) का उपयोग न होता हो। हर पूजा में अक्षत (rice) जरूरी बताया गया है। हर शुभ कार्य में और हर पूजा-विधान में चावल का इस्तेमाल किया जाता है। पूजा के कलश पर, पूजा चौकी पर, माथे पर तिलक के साथ भी चावल लगाया जाता है। मतलब चावल का उपयोग धर्म में शुभ और जरूरी माना गया है, इसके साथ ही इसका संबंध ज्योतिष से भी है।