16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जारी हो गया साल 2020 का कैलेंडर, रविवार के दिन पड़ेंगे कई त्यौहार

नये साल में सभी तीज-त्योहार की डेट आगे-पीछे हो गई हैं.... जानिए यहां.....

2 min read
Google source verification
new.png

Calendar 2020

भोपाल। नया साल (new year 2020) आ गया है। नये साल में हिंदू धर्म में साल के 12 महीने व्रत और त्‍योहारों का सिलसिला चलता है। साथ ही लोगों को ये जानने की भी उत्सुकता बनी रहती है कि कब कौन सा त्यौहार पड़ रहा है। वह सरकारी नौकरी में पदस्थ लोग भी नये साल में पड़ने वाली छुट्टियों ( Calendar 2020 ) को जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं। इसलिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने वर्ष 2020 के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है। नये साल में सभी तीज-त्योहार की डेट आगे-पीछे हो गई हैं। जानिए कब कौन सा त्यौहार पड़ रहा है....

बता दें कि स्थानीय स्तर पर होने वाली तीन छुट्टियों की घोषणा जनवरी अंत तक होगी। वहीं साल 2020 में रविवार के दिन कई ऐसे दिन पड़ रहे हैं जिनमें अलग से कोई छुट्टी नहीं होगी। कुल मिलाकर तीन छुट्टियों को आप खो रहे हैं। इस बार 26 जनवरी, मोहर्रम 30 अगस्त और दशहरा 25 अक्टूबर को रविवार पड़ेगा इस कारण इनके लिए अलग से कोई अवकाश नहीं रहेगा।

साथ ही संत रविदास जयंती (9 फरवरी), परशुराम जयंती (26 अप्रैल), आदिवासी दिवस (9 अगस्त) की रहेगी। ये सभी विशेष दिन रविवार को हैं, इसी कारण इन्हें छुट्टियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। खुशखबरी वाली खबर ये है कि साल 2019 में मध्य प्रदेश शासन के कैलेंडर में ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 58 थी जिसे 2020 में बढ़ाकर 61 कर दिया गया है। इससे किसी भी सरकारी विभाग का कोई अधिकारी-कर्मचारी इनमें से कोई भी तीन छुट्टियां ले सकेगा।