8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 2700 पदों पर भर्ती; सैलरी 69 हजार तक

भारतीय नौसेना युवाओं को सुनहरा मौका दे रही है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Jun 25, 2019

job

12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 2700 पदों पर भर्ती; सैलरी 69 हजार तक

भोपाल. अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी ( Sarkari Naukri ) करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) ने सेलर (AA, SSR) पदों के लिए 2700 वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को देश की सेवा के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इन पदों में एए के 500 और एसएसआर के 2200 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- IAF चीफ बोले- बालाकोट में हमने सैन्य लक्ष्य हासिल किया, राफेल होता तो परिणाम अलग होते; एयरस्पेस में नहीं घुस पाया पाक

आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता
भारतीय नौसेना के इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान ( Science ) से 12वीं पास होना आवश्यक है। वहीं एमआर पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी, 2000 से 31 जनवरी 2003 तक हुआ हो। वहीं, उम्मीदवार इस पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को देना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 205 रुपये है। वहीं, एससी और एसटी ( SC/ST ) के उम्मीदवारों के लिए किसी तरह को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। इस पदों के लिए सैलरी- 21,700 से 69,100 रुपये का पे-स्केल रखा गया है।

कब से शुरू होंगे आवेदन क्या है आवेदन की अंतिम तारीख
आवेदन 28 जून, 2019 से शुरू होगें। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई, 2019 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदावर भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्य उम्मीदवार ऐसे भर सकते हैं फॉर्म
फार्म भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद बेबसाइट की होमपेज पर करियर और जॉब्स ऑप्शन में जाएं। उसके बाद 'Become a Sailor' पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और इन पदों के लिए आवेदन कर दें।