
Prerna Bhardwaj became UK mayor : मैंने मां बगलामुखी से कहा था- प्लीज डिस्ट्रॉय माय शत्रु।' ये कहना है, भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज का, जो लगातार दूसरी बार यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित बकिंघमशायर काउंसिल की मेयर चुनी गई हैं। अपनी जीत का श्रेय उन्होंने मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल और आगर मालवा में स्थित मां बगलामुखी मंदिर में की गई विशेष पूजा और अनुष्ठानों को दिया है।
भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज ने वो कर दिखाया, जो अबतक यूके में कोई महिला नहीं कर सकी। वे बकिंघमशायर काउंसिल की लगातार दूसरी बार मेयर चुनी गई हैं। खास बात ये है कि, इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय उन्होंने मध्य प्रदेश के दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों बाबा महाकाल और मां बगलामुखी को दिया है। प्रेरणा ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने मां बगलामुखी से कहा था, प्लीज डिस्ट्रॉय माय शत्रु। आज मैं दूसरी बार मेयर बनी हूं। ये सब उन्हीं के आशीर्वाद से संभव हुआ है।
प्रेरणा के दादा-दादी मूल रूप से पंजाब और नाना-नानी मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले हैं। इंग्लैंड के एसेक्स में जन्मी प्रेरणा ने कानून की पढ़ाई केंट यूनिवर्सिटी से की है। बैंकिंग में करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन राजनीति की ओर रुझान बढ़ा और कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़ गईं। प्रेरणा इस साल फरवरी में मध्य प्रदेश आई थीं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के बाद वो उज्जैन पहुंचीं और बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद आगर मालवा पहुंचकर उन्होंने मां बगलामुखी मंदिर में विशेष हवन और अनुष्ठान भी करवाया।
उन्होंने बताया कि उसी शक्ति अनुभव ने उन्हें अंदर से बदल दिया। इंदौर की स्वच्छता से प्रभावित होकर चुनाव अभियान के दौरान प्रेरणा ने स्वच्छता, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण को अपना प्रमुख मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ वोट नहीं, बदलाव मांगने आई थी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेरणा को बधाई देते हुए ट्वीट किया, प्रेरणा जी ने अपनी यह उपलब्धि बाबा महाकाल और मां बगलामुखी को समर्पित की है। यह मातृभूमि से जुड़ाव का प्रेरणादायक प्रमाण है। आप अपने सेवा कार्यों और समर्पण से भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर प्रतिष्ठित करें, यही शुभकामनाएं हैं।
Updated on:
19 May 2025 11:38 am
Published on:
19 May 2025 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
