
Bhopal railway station
Indian Railway: मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर नया प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है। नया प्लेटफॉर्म 1 नंबर प्लेटफार्म के पीछे की ओर बनने की संभावना है।नया प्लेटफॉर्म बनने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि दिल्ली, बीना और निशातपुरा की ओर से आऩे वाली करीब 65 ट्रेनों के ठहराव में आसानी हो जाएगी।
प्लेटफॉर्म बनने का काम आने वाले महीने से शुरु होगा। नया प्लेटफॉर्म बनाने का लक्ष्य 15 महीनों का रखा गया है। यह प्लेटफार्म चार करोड़ की लागत में बनाया जाएगा।
प्लेटफॉर्म नंबर 7 के बनने से भोपाल स्टेशन को निशातपुरा से कनेक्ट करने में आसानी होगी। नए प्लेटफॉर्म के पीछे आने -जाने का रुट और अऩ्य सुविधाएं दी जाएगी। जिससे निशातपुरा से भोपाल स्टेशन के मध्य आवागमन सरल और सुगम हो सकें।
रेल्वे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के लिए अतिरिक्त प्लेटफॉर्म की जरुरत महसूस हो रही थी । रेलवे की गति शक्ति योजना के अंतर्गत नए प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिससे यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा सकें।
नए प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य लोको -गार्ड लॉबी से करीब किया जाएगा। बीना एंड पर नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों तरफ से नए एंट्री और एग्जिट पॉइट्स का निर्माण किया जाएगा। जिससे यात्रियों को आने और जाने में परेशानी न हो।
Published on:
01 Oct 2024 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
