
Indian Railway: मध्यप्रदेश के उन हजारों लाखों युवाओं के लिए जरूरी खबर है जो रेलवे में जूनियर इंजीनियर की भर्ती शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती परीक्षा (RRB JE Recruitment 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे में 7 हजार 934 पदों पर भर्ती होने वाली है। भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है।
जानकारी के मुताबिक इंडियन रेलवे ने हजारों पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटियरल सुपरटेंडेंट एंड केमिमल और मैटालर्जिकल असिस्टेंट की 7934 भर्तियां शामिल हैं। जूनियर इंजीनियर की बेसिक सैलरी 35400 रूपए है जबकि साथ में कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 01.01.2025 को 18 साल से लेकर 36 साल के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता पद अनुसार अलग-अलग तय की गई है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जूनियर इंजीनियर आईटी पदों के लिए बीसीए और पीजीडीसीए के साथ ही डोएक बी लेवल 3 साल के कोर्स वाले भी पात्र होंगे। वहीं अगर फीस की बात की जाए तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देनी होगी इसमें से 400 रूपए परीक्षा में शामिल होने के बाद रिफंड कर दिए जाएंगे। एससी/एसटी, महिला और शारीरिक रूप से विकलांग के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन फीस में छूट दी गई है। इनके लिए 250 रुपए फीस तय की गई है, परीक्षा में शामिल होने पर इन लोगों को पूरी फीस वापस कर दी जाएगी।
Updated on:
28 Jul 2024 04:42 pm
Published on:
28 Jul 2024 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

