
भोपाल। महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक और एर्नाकुलम से लेकर मध्यप्रदेश तक कई राज्यों के लोगों को इन ट्रेनों से फायदा होने वाला है। रेलवे ने छठ पूजा को लेकर विशेष ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन मध्यप्रदेश से गुजरेगी।
दिवाली और छठ पूजा में घर आने-जाने वाले यात्रियों की वेटिंग क्लियर करने लंबी दूरी की गाड़ियों में भोपाल में हाल्ट देकर अतिरिक्त फेरों में संचालन किया जाएगा। पूजा से पहले लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से गोरखपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। भोपाल से होकर जाने वाली यह ट्रेन 6 नवंबर यानी शनिवार को शुरू होगी। दोनों स्टेशन के बीच यह ट्रेन एक-एक ट्रिप चलेगी। भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल व बीना स्टेशनों पर ट्रेन का हॉल्ट रहेगा।
नवंबर में ट्रेनों की अवधि में वृद्धि
दोनों ओर से यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेट्रल, लखनऊ और गोंडा पर रुकेगी।
Published on:
06 Nov 2021 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
