
Indian Railway
Indian Railway: आने वाले समय में यात्रियों को सफर करने के परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि फेस्टिवल स्पेशल और मेला स्पेशल जैसी ट्रेन चलाकर पश्चिम मध्य रेलवे को जबरदस्त राजस्व प्राप्त हो रहा है वहीं अतिरिक्त ट्रेन से यात्रियों को कंफर्म सीट की गारंटी भी मिल रही है।
हालांकि स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के नाम पर आपकी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली होती है। उदाहरण के लिए नियमित गाड़ियां में जो टिकट आपको 100 रुपए में मिल जाता है, वही टिकट स्पेशल ट्रेन में 125 से 140 रुपए खर्च करने के बाद उपलब्ध होता है। 2024-25 के अंतर्गत रेलवे ने 70 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर राजस्व आमदनी में वृद्धि की है। महाकुंभ के चलते नए हॉल्ट भी दिए हैं। जानें कौन सी हैं वे ट्रेनें…..
18573 विशाखापट्टनम जंक्शन-भगत की कोठी एक्सप्रेस का 17 जनवरी से 15 जुलाई तक हॉल्ट रहेगा।
18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम जंक्शन एक्सप्रेस का 12 जनवरी से 10 जुलाई तक।
19053 सूरत-मुजफरपुर एक्सप्रेस का 10 जनवरी से 08 जुलाई तक।
19054 मुजफरपुर-सूरत एक्सप्रेस का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक।
20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस का 11 जनवरी से 09 जुलाई तक।
20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का 13 जनवरी से 11 जुलाई तक । 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक तक।
18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का 15 जनवरी से 13 जुलाई तक।
20482 भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस का 12 जनवरी से 10 जुलाई तक।
20961 उधना जंक्शन-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक।
20962 बनारस-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 16 जनवरी से 14 जुलाई तक।
22193 दौंड जंक्शन-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 13 जनवरी से 11 जुलाई तक।
22194 ग्वालियर-दौंड जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 11 जनवरी से 9 जुलाई तक।
Published on:
12 Jan 2025 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
