31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली-छठपूजा पर चलेंगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रूट और ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Indian Railway: त्योहारों पर रेलवे ने दी खुशखबरी, दिवाली और छठ पूजा पर चलेगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन...यहां देखें रूट और ट्रेनों की पूरी लिस्ट...

2 min read
Google source verification
Indian Railway

Indian Railway: इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है। लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है। इसी कड़ी में 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को और चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी रविवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है।

यहां देखें 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

1.ट्रेन नंबर 05739/05740 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी

पटना स्पेशल-सिलीगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, मोकामा के रास्ते न्यूजलपाईगुड़ी और पटना जंक्शन के बीच ट्रेन नंबर 05739/05740 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के छह कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी का एक कोच और शयनयान श्रेणी के छह कोच होंगे।

यह स्पेशल ट्रेन 02.11.2024 से 30.11.2024 तक न्यूजलपाईगुड़ी एवं पटना जंक्शन से हर शनिवार को चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 05740 न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल न्यूजलपाईगुड़ी से शनिवार को 05.00 बजे चलकर उसी दिन 17.40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05739 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल शनिवार को पटना जंक्शन से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

2. ट्रेन नंबर 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल

गुना, सागर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते कोटा और दानापुर के मध्य ट्रेन नंबर 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 19 कोच होंगे। यह स्पेशल कोटा से 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर रविवार और गुरुवार को, दानापुर से 28.10.2024 से 11.11.2024 तक हर सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 09803 कोटा-दानापुर स्पेशल कोटा से रविवार और गुरुवार को 21.25 बजे चलकर अगले दिन 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09804 दानापुर-कोटा स्पेशल सोमवार और शुक्रवार को दानापुर से 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी ।

3. ट्रेन नंबर 05744/05743 कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल

नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर सोनपुर के रास्ते कटिहार और छपरा के मध्य गाड़ी संख्या 05744/05743 कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये स्पेशल ट्रेन कटिहार से 27.10.2024 से 28.11.2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, रविवार एवं सोमवार को तथा छपरा से 28.10.2024 से 29.11.2024 तक हर शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 05744 कटिहार-छपरा स्पेशल कटिहार से 16.00 बजे चलकर देर रात 00.20 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में 05743 छपरा-कटिहार स्पेशल छपरा से 04.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन से 12.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

4. ट्रेन नंबर 07541/07542 कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल

पूर्णिया, बनमनखी, जानकीनगर, मुरलीगंज के रास्ते कटिहार और दौरम मधेपुरा के बीच ट्रेन नंबर 07541/07542 कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 28.10.2024 से 30.11.2024 तक प्रतिदिन कटिहार और दौरम मधेपुरा के मध्य परिचालित की जाएगी।

ट्रेन नंबर 07541 कटिहार-दौरम मधेपुरा स्पेशल कटिहार से प्रतिदिन 19.00 बजे चलकर 22.00 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 07542 दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल दौरम मधेपुरा से प्रतिदिन 22.45 बजे चलकर देर रात 02.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।

ये भी पढे़ं: धनतेरस आज, बाजार गुलजार, 10-11 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद, जानें शुभ मुहूर्त और लग्न