1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर रेलवे ने कर दिया घर जाने का इंतजाम, चलाई जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway Holi Special Trains: रेलवे ने होली में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification
train

Indian Railway Holi Special Trains: अगर आप भी होली पर अपने घर जाने की सोच रहे हैं और आपके पास टिकट नहीं है। तो घबराइए मत। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रेल मंडल कई दूसरे स्टेशनों तक के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सफर करने आसानी होगी। साथ ही त्योहार की भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी। स्पेशन ट्रेनों की टिकट आप किसी ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से सकते हैं।

चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें


रीवा रानी कमलापति सुपफास्ट स्पेशल ट्रेन 02186 रीवा से 8 और 12 मार्च को दोपहर 12:30 चलेगी। जो रानी कमलापति स्टेशन रात 9:10 बजे पहुंचेगी। 02185 रानीकमलापति से 8 और 12 मार्च को रात 10 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। जो कि रीवा सुबह 7:30 पर पहुंचेगी।

रीवा-रानी कमलापति स्पेशल 01704 रीवा से 16 मार्च को प्रस्थान करेगी। जो सुबह 4बजकर 30 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। ऐसे ही रानी कमलापति से 17 मार्च को ट्रेन चलकर सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। यह रीवा शाम 5 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी।

जबलपुर-दानापुर स्पेशल 01705 जबलपुर से 11 मार्च को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। दानापुर में यह सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। 01706 दानापुर से 12 मार्च को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर चलेगी। यह जबलपुर रात 3 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी।

कोटा-दानापुर स्पेशल 09817 आठ और 15 मार्च को रात 9 बजकर 5 मिनट पर कोटा से प्रस्थान करेगी। जो गंतव्य स्थान दानापुर शाम 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी। 09818 दानापुर से 9 और 16 मार्च को रात 9:15 बजे प्रस्थान करेगी। जिसके ट्रेन कोटा स्टेशन रात 10:25 बजे पर पहुंचेगी।

रानी-कमलापति-दानापुर स्पेशन 01663 को रानी कमलापति से 12 और 15 मार्च को दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद दानापुर में सुबह 8:45 बजे ट्रेन पहुंचेगी। 01662 पर दानापुर से ट्रेन 13 और 16 मार्च को सुबह 11:45 बजे प्रस्थान करेगी। जिसके बाद रानी कमलापति स्टेशन सुबह 9:50 बजे।