
रेल यात्री ध्यान दें : आज से लागू हुआ रेलवे का नया टाइम टेबल, कई ट्रेनों का समय बदला
भोपाल. रेल यात्रा की तैयारी करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। रेलवे का नया टाइम टेबल आज यानी 1 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है। नए टाइम टेबल के अनुसार, प्रदेश की राजधानी भोपाल से जाने और आने वाली ट्रेनों का समय भी बदलाव किया गया है। नए टाइम टेबल के अनुसार, ट्रनों का समय इस प्रकार है।
इन ट्रेनों के समय में किया गया है बदलाव
-गाड़ी नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का समय बदलकर रात 9 की जगह 8.55 बजे किया गया है। नए समय के हिसाब से अब ये भोपाल स्टेशन से चलेगी।
-गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस का अब तक समय दोपहर 2.40 बजे था, जिसे बदलकर दोपहर 2.25 बजे किया गया है। नए समय के अनुसार, रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी।
-गाड़ी नंबर 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस का मौजूदा समय शाम 18.10 बजे है, जिसे आज से बदलकर 18.20 बजे कर दिया गया है। नए समय क अनुसार, अब ट्रेन भोपाल स्टेशन से चलेगी।
-गाड़ी नंबर 01883 बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल का मौजूदा समय 11.20 बजे था, जिसे बदलकर 12.15 बजे किया गया है। नए समय के अनुसार, अब ट्रेन बीना स्टेशन से चलेगी।
-गाड़ी नंबर 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस का मौजूदा समय सुबह 8.35 था, जिसे बदलकर 8.30 बजे किया गया है। नए समय के अनुसार ही अब ये ट्रेन भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का मौजूदा समय शाम 5.20 बजे था, जिसे बदलकर 4.55 बजे किया गया है। नए समय के अनुसार, अब ट्रेन भोपाल स्टेशन पर आएगी।
-गाड़ी नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का मौजूदा समय सुबह 7.10 बजे था, जिसे बदलकर सुबह 7.05 बजे किया गया है। नए समय के अनुसार ट्रेन भोपाल स्टेशन पर आएगी।
-गाड़ी नंबर 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस का मौजूदा समय रात 8.10 बजे था, जिसे बदलकर रात 8.05 बजे किया गया है। नए समय के अनुसार, ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
अश्लील डांस के अलगे दिन, गरबा महोत्सव में छाए फिल्मी गीत, देखें वीडियो
Published on:
01 Oct 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
