यह सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए है जो चाहते हैं कि कम खर्च में उन्हें बेहतर सुविधा मिल सके। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को उच्च श्रेणी की खाली सीटें मिलने की संभावना बढ़ेगी। जिससे उनकी यात्रा अधिक सुगम हो सकेगी।
आपको बता दें कि, यह सुविधा केवल भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर मिलेगी। रेल मंत्रालय की ओर से रिजर्वेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले बिना ऑप्शन के ही उच्च श्रेणी में बर्थ होने पर टिकट अपग्रेड हो जाता था, लेकिन अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत यात्री स्लीपर क्लास की टिकट सेकेंड एसी तक अपग्रेड कर सकेगा। पहले केवल थर्ड एसी तक ही टिकट संभव थी। इस सुविधा के चलते यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।