scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें…ऐसा करने पर ही ‘2nd AC’ या ‘3rd AC’ में अपग्रेड होगी टिकट | indian railway Passengers please note Your ticket will be upgraded to 2nd AC or 3rd AC only if you do this | Patrika News
भोपाल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…ऐसा करने पर ही ‘2nd AC’ या ‘3rd AC’ में अपग्रेड होगी टिकट

Indian Railway: रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया है कि टिकट बुक करते समय टिकट अपग्रेड का विकल्प नहीं चुनते तो टिकट अपग्रेड की सुविधा नहीं मिलेगी।

भोपालMay 30, 2025 / 05:58 pm

Himanshu Singh

Indian Railway: यदि आप ट्रेन में सफर के लिए रिजर्वेशन करवा रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी बर्थ उच्च श्रेणी में अपग्रेड हो जाए, तो इसके लिए आपको टिकट बुक करते समय अपग्रेडेशन का ऑप्शन देना होगा। रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यात्री टिकट बुक करते समय अपग्रेड का ऑप्शन नहीं चुनेंगे तो उन्हें उच्च श्रेणी की बर्थ अपग्रेड होकर नहीं मिेलेगी।
यह सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए है जो चाहते हैं कि कम खर्च में उन्हें बेहतर सुविधा मिल सके। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को उच्च श्रेणी की खाली सीटें मिलने की संभावना बढ़ेगी। जिससे उनकी यात्रा अधिक सुगम हो सकेगी।
आपको बता दें कि, यह सुविधा केवल भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर मिलेगी। रेल मंत्रालय की ओर से रिजर्वेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले बिना ऑप्शन के ही उच्च श्रेणी में बर्थ होने पर टिकट अपग्रेड हो जाता था, लेकिन अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत यात्री स्लीपर क्लास की टिकट सेकेंड एसी तक अपग्रेड कर सकेगा। पहले केवल थर्ड एसी तक ही टिकट संभव थी। इस सुविधा के चलते यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Hindi News / Bhopal / यात्रीगण कृपया ध्यान दें…ऐसा करने पर ही ‘2nd AC’ या ‘3rd AC’ में अपग्रेड होगी टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो