
Indian railways
Indian Railway Special Train: पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पमरे पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैx।
रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापतिदानापुर- रानी कमलापति और जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेनों की 40 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है।
**गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 06 ट्रिप चलेगी।
**गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी।
** गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 06 ट्रिप चलेगी।
** गाड़ी संख्या 01662 दानापुररानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
** गाड़ी संख्या 01705 जबलपुरदानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
**गाड़ी संख्या 01706 दानापुरजबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन मध्य रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
बता दें कि इन सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे ने बुकिंग भी शुरू हो गई है। आप अपनी ट्रेन के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
Updated on:
01 Oct 2024 09:48 am
Published on:
01 Oct 2024 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
