
File Photo
Indian Railway: अगर आप फेस्टिवल में घर गए थे और अब वापस लौटने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकती है। बता दें कि रेलवे द्वारा फेस्टिव सीजन के अतिरिक्त यात्रीभार को क्लीयर करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। मध्यप्रदेश के स्टेशनों से गुजरने वाली दो स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा बढ़ा दी गई है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
दरअसल, इनमें रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इस पहल से इन रूट्स पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त समय और बेहतर सुविधा मिल सकेगी, जिससे उनकी यात्रा और भी आरामदायक बन जाएगी।
रानी कमलापति- दानापुर- रानी कमलापति स्पेशल ट्रेंन
-गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति- दानापुर द्वि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पहले 12 नवंबर तक चलाई जानी थी लेकिन अब 20 नवंबर तक चलेगी।
-गाड़ी संख्या 01662 दानापुर- रानी कमलापति द्वि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पहले 13 नवंबर तक चलाई जानी थी लेकिन अब 20 नवंबर तक चलेगी।
-ये ट्रेन दोनों दिशाओं में एमपी के नर्मदापुरम, भोपाल, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन में रुकेगी।
गाड़ी संख्या 09803 कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन पहले 10 नवंबर तक चलाई जानी थी लेकिन अब 14 नवंबर तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 09804 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन पहले 11 नवंबर तक चलाई जानी थी लेकिन अब 15 नवंबर तक चलेगी।
ये ट्रेन दोनों दिशाओं में एमपी के गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना के स्टेशन में रुकेगी।
रेलवे ने जानकारी दी कि इन स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी हुई अवधि से यात्री ट्रेनों का फायदा ले सकते हैं। यात्री किसी भी कंम्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, ऑनलाइन आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे सही जानकारी के लिए नजदीकी स्टेशन, एनटीईएस और रेल मदद ऐप 139 का उपयोग करें।
Updated on:
12 Nov 2024 02:26 pm
Published on:
12 Nov 2024 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
