20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरी खबर: रेलवे ने कैंसिल की 43 ट्रेनें, कहीं जाने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

-मालखेड़ी-महादेवखेड़ी ट्रेक पर नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया शुरू-कई गाड़ियां रद्द, शेड्यूल देखकर करें यात्रा, रिफंड के लिए काउंटर पर सुविधा

2 min read
Google source verification
capture_1.jpg

indian Railways

भोपाल। भोपाल से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही सफर करने वाले परिवारों की मुसबीतें बढ़ गई हैं। रेलवे ने अपील की है कि शेड्यूल देखकर ही अपनी यात्रा तय करें। निरस्त ट्रेन के यात्रियों को रिफंड के लिए काउंटर पर सुविधा दी गई है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम-मध्य रेल जबलपुर और भोपाल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण होने के बाद अब यहां प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इसके चलते कुल 43 ट्रेनें कैंसिल की गई है, जबकि 7 ट्रेनें बदले हुए रूट से गुजरेंगी।

ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी

● 06603/06604 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक।

● 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विध्यांचल एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक।

● 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन 10 से 17 नवंबर तक।

● 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक।

● 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 12 एवं 16 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

● 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 15 और 17 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

● 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

● 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

● 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

● 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 9 से 17 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

● 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 19 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

● 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 10 और 17 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन 12 और 19 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 10 एवं 17 नवंबर को नहीं चलेगी।

● 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 12 और 19 नवंबर को नहीं चलेगी।

● 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 7 एवं 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन 10 एवं 17 नवंबर को

● 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 12 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।

● 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 11 नवंबर को नहीं दौड़ेंगी।

● 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 20471 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।

● 20472 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।

● 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 02181 रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को।

● 02182 उदयपुर सिटी-रीवा स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को नहीं चलेगी।

● 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर नहीं चलेगी।

● 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 11 एवं 15 नवंबर को नहीं दौड़ेगी।

● 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 12 एवं 16 नवंबर को नहीं चलेगी।

● 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 11, 12 और 15 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन 12, 13 और 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 04044 नजमुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को नहीं चलेगी।

● 04043 अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।

● 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को नहीं चलेगी।

● 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर को।

● 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को।

● 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को।

● 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को।

● 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को।

● 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को।