26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC ने दी बड़ी राहत ! अब टिकट कंफर्म होने पर ही खाते से पैसा कटेगा

Indian Railways : रेलवे का टिकट बुक कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब टिकट कंफर्म होने पर ही खाते से पैसा कटेगा। यही नहीं, टिकट कैंसिल कराने पर तुरंत पैसा रिफंड भी हो जाएगा। यह सुविधा आईआरसीटीसी IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने यह सुविधा ऑटो पे के नाम से दी है। इसे आईपे पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) में इनेबल किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
railway-passengers.jpg

IRCTC iPay

हालांकि, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने इस सुविधा को पहले ही लांच कर दिया था। लेकिन, इसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है। सुविधा के तहत उपभोक्ता टिकटों के लिए तभी पेमेंट कर सकते हैं, जब वह कन्फर्म हो। कैसिंल टिकट का रिफंड (IRCTC iPay Refund Status) भी तुरंत पैसेंजर को मिल जाता है।

कैसे करता है काम

आईपे पेमेंट गेटवे ऑटोपे फीचर यूपीआई, क्रेडिट कार्ड्स और डेबिट कार्ड के साथ काम करता है। इसमें पीएनआर जेनरेट होने के बाद ही यूजर के बैंक अकाउंट से पैसा कटता है। इसके लिए यूजर्स को अपने यूपीआई बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड या फिर किसी और पेमेंट फार्म के इस्तेमाल के लिए परमिशन और डीटेल देनी होती है। इसके बाद ही प्रोसेस होती है।

वेटिंग टिकट पर भी तुरंत मिलेगा पैसा

कई बार जब आप टिकट कर लेते हैं लेकिन आपका टिकट वेटिंग (IRCTC iPay Features) में आ जाता है. और फाइनल चार्ट बनने पर ऑटोमेटिकली आपका टिकट कैंसिल कर देता है. ऐसे में अब इस कंडीशन में भी आपका रिफंड तुरंत आपको मिल जाएगा।

IRCTC iPay से ट्रेन टिकट बुकिंग प्रक्रिया

1. iPay से बुकिंग के लिए सबसे पहले www.irctc.co.in पर लॉगिन करें.
2. अब यात्रा से जुड़ी डिटेल जैसे जगह और डेट भरें.
3. इसके बाद, अपने रूट के मुताबिक ट्रेन सेलेक्ट करें.
4. टिकट बुक करते समय पेमेंट मेथड में आपको पहला ऑप्शन 'IRCTC iPay' का मिलेगा.
5. इस ऑप्शन को चुन कर 'पे ऐंड बुक' पर क्लिक करें.
6. अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI डिटेल भरें.
7. इसके बाद आपका टिकट तुरंत बुक हो जाएगा जिसका कन्फर्मेशन आपको SMS और ईमेल से मिल जाएगा.