18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बल्ले-बल्ले: स्पेशल ट्रेन की सौगात, 3 राज्यों के लोग एक ही ट्रेन से जा सकेंगे ‘अयोध्या’

Mumbai and Ayodhya Special Train: यात्री यातायात क्लियर करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अयोध्या केंट के मध्य एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mumbai and Ayodhya Special Train

Mumbai and Ayodhya Special Train

Mumbai and Ayodhya Special Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने मुंबई और अयोध्या (Mumbai and Ayodhya) के बीच दो स्पेशल ट्रेनों (Special Train) को चलाना शुरु कर दिया है।

नई ट्रेनों की शुरुआत करने का फैसला यात्रियों को बढ़ती डिमांड के बाद लिया गया है। मुंबई से अयोध्या के लिए ट्रेन की लंबे समय से मांग हो रही थी। जैसे ही अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बना, वैसे ही कई शहरों की तरह मुंबई से भी ट्रेन चलाने की मांग होने लगी थी। इस ट्रेन को हफ्ते में दो दिन चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Teerth Darshan Yatra: फ्री में घूम आएं मथुरा-वृदावन, अयोध्या, रामेश्वरम….इन तारीखों को चलेगी ट्रेन


जानिए क्या रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे इस स्पेशल ट्रेन को हफ्ते में दो दिन चलाएगा। सप्ताह में ये ट्रेन गुरुवार को मुंबई से चलेगी, जबकि शनिवार को इसे अयोध्या से चलाया जाएगा। ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रात-22:30, कल्याण जंक्शन-23:47, भुसावल-6:00, खंडवा-9:05, इटारसी जंक्शन-13:15, भोपाल जंक्शन-16:05, बीना- 19:20, झांसी जंक्शन-22:10, उरई-23:10, कानपुर-02:20, लखनऊ चारबाग-04:40, अयोध्या कैंट जंक्शन-09:30 पहुंचेगी।

यह ट्रेन उसी दिन वहां से रात को लौटेगी। ये अयोध्या कैंट जंक्शन-11:40, लखनऊ चारबाग-02:55, कानपुर-06:05, उरई-07:57, झांसी जंक्शन-10:05, बीना- 13:25, भोपाल जंक्शन-16:15, इटारसी जंक्शन-18:20, खंडवा-20:48, भुसावल-23:10, कल्याण जंक्शन-06:35, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रात-08:15 पर पहुंचेगी।

ट्रेन में होंगे 16 स्लीपर कोच

ये दोनों ही ट्रेनें बीच में खंडवा, भुसावल, कानपुर, लखनऊ, भोपाल, बीना, इटारसी, कल्याण, इगतपुरी, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों में 16 स्लीपर और 6 जनरल सेकंड क्लास कोच रहेंगे। इसके अलावा 2 गार्ड ब्रेक वैन भी ट्रेन में रहेंगे।