
कोरोना के बीच इग्नू के माध्यम से स्नातक करने का अवसर
भोपाल। दूरदराज के गांवों और शहरों में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छी खबर आई है। इग्नू फिर से ऐसे कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन एग्जाम भी दे पाएंगे। कुछ सालों पहले इन ऑनलाइन कोर्सेस को बंद कर दिया गया था।
IGNOU .ac.in/">विस्तृत जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
http://www.ignou.ac.in/
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जल्द ही ऑनलाइन कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसकी ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन एग्जाम भी ली जाएगी। इससे डाक से बुक भेजने की झंझट भी नहीं रहेगी। आपको ई-बुक भी ऑनलाइन भेज दी जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स घर बैठे लैपटॉप या मोबाइल पर पढ़ाई कर पाएंगे। इग्नू ने यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को इन कोर्स की मंजूरी के लिए पत्र भी लिखा है। मंजूरी के बाद जुलाई से यह कोर्स शुरू हो सकते हैं। इसके साथ ही इग्नू अपने यहां पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों का डाटाबेस तैयार करेगा, जिससे पुराने स्टूडेंट्स के अनुभव का लाभ नए स्टूडेंट्स को मिल सके।
चार कोर्स होंगे ऑनलाइन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जुलाई से चार कोर्स शुरू करने की तैयारी में है। इन कोर्स को मैसिव ऑनलाइन कोर्स (मूक) के अंतर्गत शुरू किया जाएगा। 2011 के पहले इग्नू 40 ऑनलाइन कोर्स संचालित कर रहा था और इसकी परीक्षा भी ऑनलाइन ली जाती थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की इग्नू ने कवायद शुरू की है।
ऑनलाइन होगा योग का कार्यक्रम
इग्नू जुलाई 2019 से जो कोर्स शुरू करेगा उनमें योग का प्रोग्राम भी शामिल है। योग के ऑनलाइन प्रोग्राम को योग के महत्व और इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए डिजाइन किया गया है। खास बात यह है कि इस कोर्स को ऑडियो-वीडियो के जरिए घर बैठे किया जा सकता है। दुनिया में जहां भी इग्नू के सेंटर है, उसके दायरे में रहने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स को घर बैठे कर पाएंगे।
ऑनलाइन खरीद सकेंगे किताबें
इग्नू यह भी व्यवस्था करने जा रहा है कि स्टूडेंट्स ऑनलाइन बुक्स खरीद सकें। इसमें ऑनलाइन किताबें खरीदने वालों को 15 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके लिए आनलाइन किताबें खरीदने का एप भी उपलब्ध है। स्टूडेंट्स हार्डकॉपी में कोर्स का मटेरियल चाहता है तो वह कुल फीस का 15 प्रतिशत देकर इसे ले सकता है।
Published on:
11 Apr 2019 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
