18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज बढ़े, यहां भी रुकेगी ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की लगातार कम होती संख्या को बढ़ाने के लिए रेलवे हर जतन कर रही है। इसके लिए एमपी की दो प्रमुख वंदेभारत एक्सप्रेस को एक्सटेंड किया गया है। आरकेएमपी जबलपुर वंदेभारत को जहां 15 अक्टूबर से रीवा तक चलाया जाएगा वहीं इंदौर भोपाल वंदेभारत को नागपुर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही इंदौर भोपाल वंदेभारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज भी बढ़ा दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
vande10.png

इंदौर भोपाल वंदेभारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज भी बढ़ा दिए

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की लगातार कम होती संख्या को बढ़ाने के लिए रेलवे हर जतन कर रही है। इसके लिए एमपी की दो प्रमुख वंदेभारत एक्सप्रेस को एक्सटेंड किया गया है। आरकेएमपी जबलपुर वंदेभारत को जहां 15 अक्टूबर से रीवा तक चलाया जाएगा वहीं इंदौर भोपाल वंदेभारत को नागपुर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही इंदौर भोपाल वंदेभारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज भी बढ़ा दिए गए हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन नंबर 20911/12 इंदौर नागपुर इंदौर वन्दे भारत एक्सप्रेस बैतूल स्टेशन पर भी रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेलवे ने यह निर्णय लिया है। बैतूल में वंदेभारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज से यहां के यात्रियों की डिमांड भी पूरी हो गई है।

इंदौर नागपुर इंदौर वन्दे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छ: दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 20911 इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को छोड़कर इंदौर रेलवे स्टेशन से हर रोज सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 20912 नागपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी और रात 11.45 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

ये है नया टाइम टेबिल
ट्रेन नंबर 20911 इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
इंदौर रेलवे स्टेशन से रवानगी— सुबह 6.10 बजे
उज्जैन पहुंचेगी 6.50 बजे, 06.55 बजे प्रस्थान
भोपाल पहुंचेगी 09.10 बजे, 9.15 बजे प्रस्थान
इटारसी पहुंचेगी 10.35 बजे, 10.40 बजे प्रस्थान
बैतूल पहुंचेगी 11.58 बजे, 12 बजे प्रस्थान
नागपुर पहुंचेगी दोपहर 2.30 बजे

ट्रेन नंबर 20912 नागपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
नागपुर से रवानगी दोपहर 3.20 बजे
बैतूल पहुंचेगी शाम 5.23 बजे, 5.25 बजे प्रस्थान
इटारसी पहुंचेगी शाम 6.50 बजे, 6.55 बजे प्रस्थान
भोपाल पहुंचेगी रात 8.30 बजे, 8.35 बजे प्रस्थान
उज्जैन पहुंचेगी रात 10.40 बजे, 10.45 बजे प्रस्थान
इंदौर पहुंचेगी रात 11.45 बजे