26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore Video Viral: शहर की सड़कों पर धूम मचा रहा 10 साल का मासूम, बॉलीवुड स्टाइल में समझा रहा ट्रैफिक रूल्स

Indore Video Viral: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक पुलिसमैन रणजीत सिंह के बाद अब 10 साल के मासूम का वीडियो वायरल, ट्रैफिक पुलिसमैन जहां डांस करके करते थे अवेयर, अब मासूम आदित्य तिवारी गाकर समझा रहा यातायात नियम

less than 1 minute read
Google source verification
indore video viral

Indore Video Viral: इंदौर की सड़कों पर गीत गाकर ट्रैफिक रूल्स/रोड सेफ्टी रूल्स समझा रहा है। लोगों को भा गया 10 साल के आदित्य तिवारी का अंदाज।

Indore Video Viral: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) की सड़कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 10 साल का मासूम वाहन चालकों को गीत सुना रहा है। उसके ये गीत बॉलीवुड सॉन्ग की धुनों पर बने ट्रैफिक रूल्स अवेयरनेस सॉन्ग हैं, जो उसने खुद लिखे हैं। वायरल वीडियो में गा-गाकर ट्रैफिक रूल्स समझा रहे इस मासूम का नाम है आदित्य तिवारी।

यहां देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और अपनी ही सुरक्षा को लेकर जागरुकता का पाठ पढ़ाने के आदित्य के इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया। आप भी जरूर देखें इंदौर का ये वीडियो (Indore Video) कभी नहीं भूलेंगे ट्रैफिक नियम (Traffic Rules in Hindi)

इंदौर के इस वीडियो में नजर आ रहा आदित्य तिवारी ट्रैफिक पुलिस की मदद से ट्रैफिक लाइट प्वॉइंट पर रेड लाइट होते ही रोड सेफ्टी अवेयरनेस का संदेश दे रहा है। इस वीडियो में आदित्य उन वाहन चालकों को Thank You कार्ड देते हुए Thank You भी कह रहा है। आपको Thank You आपने हेलमेट पहना है...ये लीजिए ये मेरी तरफ से।

ट्रैफिक रूल्स अवेयरनेस के लिए मासूम आदित्य का ये अंदाज आपका भी दिल जीत लेगा।

ये भी पढ़ें: UNICEF ने की सीएम डॉ. मोहन यादव की जमकर तारीफ, देशभर की प्रेरणा बनी मध्य प्रदेश सरकार

ये भी पढ़ें: IMD Rain Alert: अब सुपर साइक्लोन से खतरा, एमपी में फिर बदलेगा मौसम, शुरू होगी तूफानी बारिश