20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले अस्पताल से भेजा वीडियो, अब बड़े उद्योगपति की पत्नी ने उजागर की दोस्त की करतूत

महिला ने अस्पताल से वीडियो जारी कर अपने पति पर ही मारपीट के आरोप लगाए थे। अब उसने पुलिस को बयान दिए , कराई मारपीट की एफआइआर

less than 1 minute read
Google source verification
bhopal_industrisal_huband.png

मारपीट की एफआइआर

भोपाल. एक बड़े उद्योगपति की पत्नी ने अपनी सहेली के पति की करतूत उजागर की है. उनका कहना है कि सहेली के पति ने उनसे मारपीट की है. इससे पहले महिला ने वीडियो जारी कर अपने पति पर ही मारपीट के आरोप लगाए थे। अब उसने पुलिस को बयान दिए और अपने एक दोस्त और सहेली के पति पर मारपीट के आरोप लगाए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है हालांकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

उद्योगपति अजय हरिनाथ सिंह की पत्नी ने अपनी सहेली के पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. टीटी नगर टीआइ चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले महिला ने अस्पताल से वीडियो जारी कर अपने पति पर ही मारपीट के आरोप लगाए थे। अब उसने पुलिस को बयान दिए और धर्मेंद्र मिश्रा नाम के अपने दोस्त और सहेली के पति पर मारपीट की एफआइआर दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक तुलसी टॉवर में रहने वाली 37 साल की अमृता सिंह के पति मुंबई में रहते हैं. वह भोपाल में अपने तीन बच्चों के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी कि 3 नवंबर को उनका परिचित धर्मेंद्र मिश्रा उनके घर आया था और वह काफी हंगामा कर रहा था। जब उन्होंने धर्मेंद्र मिश्रा को ऐसा करने से रोका तो वह गुस्सा उठा और हिंसक हो उठा. उसने क्रिकेट के बल्ले से उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने अमृता सिंह की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है.