16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके पास कितना ‘सोना और कैश’ है…? अब आयकर विभाग को बताना पड़ेगा

MP News: आयकर विभाग ने एक नया आयकर रिटर्न फार्म आइटीआर-बी जारी किया है। यह फार्म चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
income tax return

income tax return

MP News: यदि आयकर विभाग ने आपके घर पर सर्च या रिकूजेशन ऑपरेशन किया है तो आपको एक नए फार्म में इसकी जानकारी देना होगा। आय की विवरणी में इस फार्म को भरना होगा। इस फार्म में नकदी, सोना, गहने, डिजिटल एसेट्स आदि की जानकारी भी देना होगा।

फार्म आइटीआर-बी जारी

दरअसल आयकर विभाग ने एक नया आयकर रिटर्न फार्म आइटीआर-बी जारी किया है। यह फार्म चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जारी किया गया है। जिन करदाताओं के यहां विभाग की सर्च या रिकूजेशन ऑपरेशन 1 सितंबर 2024 के बाद किया गया हो उन्हें अपनी आय की विवरणी इस नए फार्म में भरकर देना होगा। यह अवधि 6 साल तक की हो सकती है जबकि सामान्य आयकर फार्म एक वर्ष के लिए जारी होते हैं। आयकर अधिनियम की धारा 158बीसी के तहत यह फार्म भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें: एमपी में इन 'अतिथि शिक्षकों' को नहीं मिलेगा 25% आरक्षण का लाभ

शामिल होगी जानकारी

इस बदलाव को लेकर आयकर के जानकार सीए राजेश जैन का कहना है कि विभाग द्वारा सर्च एवं रिकुजेशन के मामलों में करदाता से जिस प्रकार की जानकारी मांगी जाती है, यह फार्म उसे ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस फार्म में सोना, नगदी जैसी संपत्तियों की जानकारी शामिल करना होगा।