scriptमासूमों ने बताएं हरियाली के फायदे, दिया- स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश | Innocent children told the benefits of greenery, gave the message of c | Patrika News
भोपाल

मासूमों ने बताएं हरियाली के फायदे, दिया- स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश

————– भोपाल के जल तरंग में बच्चों की स्पर्धा————-

भोपालFeb 27, 2024 / 09:35 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

5054.jpg

,,

भोपाल। राजधानी भोपाल में मंगलवार को मासूमों की हरियाली के फायदे बताएं। किसी मासूम ने स्वच्छता का संदेश दिया, तो किसी ने पर्यावरण संरक्षण की अलख जताई। विजन सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन एवं पर्यावरण नियोजन व समन्वय संगठन के द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता में 140 बच्चों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालती राय महापौर, एसपी रेडियो शशांक गर्ग शिक्षाविद डॉ रीनू यादव, एप्को के अधिकारी मनोहर पाटिल, पत्रकार एवं समाजसेवी जाहिद मीर विजन संस्था कोऑर्डिनेटर सोहा नवेद आलम, अनम खान, अध्यक्ष नवेद आलम, सचिव अब्दुल खालिद बेग आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान विजन सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की कोऑर्डिनेटर सोहा नवेद आलम आलम ने संस्था की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था पर्यावरण संरक्षण शिक्षा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति कार्य करने के लिए संकल्पित है, जिसके माध्यम से समय अनुसार विभिन्न आयोजन किए जाते हैं और भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
कार्यक्रम में नरेश मोटवानी, सलमान खान, मुजफ्फर अली सैयद फैज अली, सुनील अवसरकर , विनीता सिंह तोमर ,कलीम अख्तर, डॉक्टर शैलेंद्र दुबे, फ्लाई फाउंडेशन, निर्माण परिवर्तन की ओर, समाज कल्याण समिति, आशिमा पाठशाला, सहारा साक्षरता, गुरुकुल शिक्षा केंद्र, अक्षर ज्ञान विजन संस्था, दारुल उलशफकत हेल्प बॉक्स फाउंडेशन, मानवता संरक्षक ट्रस्ट ,एयु हायर सेकेंडरी स्कूल हमीदा समानार्थिक न्याय केंद्र में पढऩे वाले बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। पर्यावरण संरक्षण के लिए और भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य बस्ती में पढऩे वाले बच्चों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म देकर उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाकर मुस्तक बिल बनाना है। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष नवेद आलम खालिद बाग अनम खान ने किया.

Hindi News/ Bhopal / मासूमों ने बताएं हरियाली के फायदे, दिया- स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो