
भोपाल. राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब घने कोहरे और खराब मौसम के चलते विमानों की उड़ान प्रभावित नहीं होंगी। टेक ऑफ भी आसानी से हो सकेगा। इसके लिए यहां अत्याधुनिक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) का उपयोग शुरू हो गया है। इस सिस्टम के जरिए खराब मौसम में भी एयरफोर्स और यात्री विमानों की सफल लैंडिंग कराई जा सकेगी। साथ ही घने कोहरे में 50 मीटर की विजिबिलिटी में भी विमानों की लैंडिंग आसानी से हो
गुरुवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल एवं निजी कंपनी के अधिकारियों ने सिस्टम की शुरुआत की। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि कोहरे में विमानों का संचालन प्रभावित हो जाता है। कभी-कभी तो कोहरा नहीं छटने और मौसम खराब होने से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ती हैं। कई विमानों के रूट को डायवर्ट भी करना पड़ता है। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है।
ऐसे होगी विमानों की लैंडिंग
एयरपोर्ट पर अब 50 मीटर की विजिबिलिटी तक में उड़ानों का निर्बाध आवागमन हो सकेगा। एएआइ के नियमों के तहत केवल ट्रेंड पायलट ही 50 मीटर की विजिबिलिटी में लैंड व टेक ऑफ कर सकेंगे। एयर इंडिया एवं निजी विमान कंपनियों में वर्तमान समय में जो भी पायलट एवं को-पॉयलट कार्यरत हैं, उनमें से ज्यादातर इस तकनीक से युक्त हवाई अड्डों पर विमानों के टेक-ऑफ और लैंडिंग की ट्रेनिंग ले चुके हैं।
ऐसे काम करेगा आइएलएस
इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (instrument landing system) भूमि पर स्थापित इलेक्ट्रॉनिक प्लेट संपर्क प्रणाली होती है, जो विमान को उड़ान पट्टी पर पहुंचते हुए और लैंडिंग के समय सटीक मार्गदर्शन उपलब्ध कराती है। इसमें रेडियो संकेतों के संयोजन एवं कई स्थानों पर उच्च-तीव्रता के प्रकाश किरणों का प्रयोग किया जाता है ताकि निम्न दृश्यता, खराब मौसम, हिमपात, उड़ान प्रतिबंधों के रहते हुए भी विमान का सुरक्षित लैंडिंग कर सके।
ट्रेनें निरस्त- पुरी-इंदौर, बलसाड़-पुरी और पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस निरस्त
भोपाल. बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त की गई हैं। कुछ ट्रेनें भोपाल स्टेशन से गुजरती हैं, जो निरस्त होने से अब स्टेशन पर नहीं आएगी। इनमें यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बेलपहाड़-हिमगिरि रेल खंड पर चौथी रेल लाइन चालू करने के लिए बेलपहाड़ स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटर लॉकिंग कार्य की अवधि में इस ट्रैक से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
आज 2 और 12 को एक ट्रेन नहीं चलेगी
9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस और 12 दिसंबर को गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसके चलते यह ट्रेनें भोपाल स्टेशन भी नहीं आएगी।
इस समय आती है भोपाल
पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रात 1.30 बजे, बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस सुबह 7.20 बजे और पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस रात 12.15 बजे भोपाल स्टेशन पर आती है। ठहराव के बाद ट्रेनें आगे बढ़ती है।
Published on:
10 Dec 2021 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
