भोपालPublished: Dec 02, 2021 04:07:01 pm
Shailendra Sharma
पत्नी की जिद दहेज की कार में बैठकर ही ससुराल जाएगी...और सारा सामान भी साथ ले जाएगी...
भोपाल. दहेज लालची पति के पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन भोपाल में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसमें पति के दहेज लेने से इंकार करने पर पत्नी नाराज हो गई है। नाराज पत्नी मायके चली गई है और उसकी जिद है कि ससुराल जाएगी तो दहेज में मिली कार में बैठकर ही जाएगी और पिता का दिया हुआ गृहस्थी का सारा सामान साथ लेकर जाएगी। पत्नी को मना मनाकर थक चुके पति ने अब कोर्ट से गुहार लगाई है।