28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ती चिड़िया पर सटीक निशाना लगाती है मछली पकड़नेवाले वाले की बेटी

मछली पकड़ने के काम में पिता का हाथ बंटाया, मेहनत और समर्पण से खेल में भी चमकीं

less than 1 minute read
Google source verification
manisha.png

मछली पकड़ने के काम में पिता का हाथ बंटाया

मुकेश विश्वकर्मा, भोपाल. मध्यप्रदेश के वर्ष 2021 के राज्यस्तरीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इन पुरस्कारों में कुल 27 खेल हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें 16 महिलाएं भी हैं जिनको प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। इन महिलाओं के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। लेकिन मेहनत, जिद और आत्मविश्वास से महिला खिलाडिय़ों ने कामयाबी की मिसाल पेश की। इन महिला खिलाडिय़ों में देश की नंबर-1 शूटर रहीं अंतरराष्ट्रीय शूटर मनीषा कीर भी शामिल हैं.

गरीब परिवार से हैं मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल की अंतरराष्ट्रीय शूटर मनीषा कीर - मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल की अंतरराष्ट्रीय शूटर मनीषा कीर गोरेगांव के गरीब परिवार से हैं। पिता कैलाश कीर बड़ी झील में मछली पकडऩे का व्यवसाय करते हैं। वे सिंघाड़े की खेती भी करते हैं। 23 साल की मनीषा चार बहनों और तीन भाइयों के साथ पिता के मछली पकडऩे के काम में हाथ बंटाती थी।

जूनियर नंबर वन होने के साथ सीनियर में भी नंबर वन- वह देश की इकलौती शूटर हैं जो जूनियर नंबर वन होने के साथ सीनियर में भी नंबर वन रहीं। वे निशाने लगाने में इतनी कुशल हैं कि उड़ती चिड़िया पर भी सटीक निशाना लगाती हैं.

मछली भेदना पिता से और उड़ती चिडिय़ा पर निशाना लगाना कोच से सीखा- मनीषा के मुताबिक मछली भेदना मैंने पिता से और उड़ती चिडिय़ा पर निशाना लगाना कोच से सीखा। इसी कला के चलते शूटिंग में इतनी कामयाबी हासिल की। मछली का मूवमेंट जानने के लिए शांत मन से अंदाजा लगाना होता हैै कि मछली किधर है। यह कला मैंने अपने पिता से सीखी है। इसका मुझे अपने करियर में भी फायदा मिला।

Story Loader