1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Women’s Day पर अपनी वुमनिया को भेजें ये खास मेसेज, अभी करें डाउनलोड

हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए खास थीम बनाई गई है। साल 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम,'I am Generation Equality: Realizing Women's Rights' है।

2 min read
Google source verification
International Women's Day

International Women's Day पर अपनी वुमनिया को भेजें ये खास मेसेज, अभी करें डाउनलोड

भोपाल/ हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाना है। हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए खास थीम बनाई गई है। साल 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम,'I am Generation Equality: Realizing Women's Rights' है। इस शब्द का अर्थ है 'मैं इस पीढ़ी में पुरुष के समान हूं और मैं अपने अधिकारों को समझ रही हूं।'


समय के साथ हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका बढ़ने से महिला दिवस का महत्व भी बढ़ गया है। इस दिन कई लोग महिलाओं को तोहफे और बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी करीबी महिला के सम्मान में इस महिला दिवस की शुभकामनाएं देने की सोच रहे हैं और यह नहीं समझ पा रहे कि उनके सम्मान में क्या बोलना चाहिए, तो यहां हम आपकी इस समस्या का समाधान करेंगे। हम आपको कुछ ऐसे मेसेजेस दे रहे हैं, जिन्हें डॉउनलोड कर किसी महिला को भेजकर बधाई दे सकते हैं और इस इंटरनेशनल वुमन्स डे को खास बना सकते हैं।


महिला के सम्मान में कुछ खास कोट्स

बनकर एक आदर्श उसने किया जग में उजियारा


Happy International Women's Day

दिलों-दिमाग में भी नहीं आनी चाहिए


Happy International Women's Day

नमन है उन सब नारियों को जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं


Happy International Women's Day

लेकिन जब आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है


Happy International Women's Day

हर दिन, हर पल, नारी उत्तम मानो, यह नया ज़माना है


Happy International Women's Day

वो शक्ति है एक नारी


Happy International Women's Day