
भोपाल/ एटीएस की मदद से होशंगाबाद और होशियापुर-टांडा पुलिस ने पचमढ़ी सेना कैंप से राइफल्स-मैगजीन व कारतूस चोरी के आरोपी हरप्रीत सिंह और जगतार उर्फ जग्गा को पकडऩे के बाद प्रोटेक्शन वारंट के जरिए मध्यप्रदेश में होशंगाबाद लाने की तैयारियां शुरु कर दी है। टंाडा पुलिस ने हरप्रीत व जग्गा सहित गुरिविंदर उर्फ काका, रणजीत उर्फ मोनू एवं सरवजीत सिंह के खिलाफ 25-27 आम्र्स एक्ट, लूट एवं डकैती सहित एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
टांडा पुलिस ने उक्त आरोपियों को बुधवार को होशियारपुर जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से छह दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों को सघन पूछताछ के बाद 16 दिसंबर को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसी दिन होशंगाबाद पुलिस कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट का आवेदन लगाकर आरोपियों को लेकर आएगी। एसपी एमएल छारी ने बताया कि आरोपियों को होशंगाबाद लाकर वैधानिक तरीके से इनवेस्टिगेशन पूरा किया जाएगा।
कड़ी सुरक्षा में हो रही आरोपियों से पूछताछ
टांडा पुलिस रिमांड पर लेने के बाद आरोपियों को अज्ञात स्थान पर ले गई। एटीएस के साथ मिलकर कड़ी सुरक्षा के बीच उसने पचमढ़ी से राइफल चोरी सहित लूट-डकैती व आतंकी साजिश के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हरप्रीत व जग्गा के पाकिस्तान कनेक्शन एवं खालिस्तान आतंकवाद से जुड़े तार भी पता किए जा रहे हैं। हरप्रीत के सेना में रहते विदेशी युवतियों से संबंध के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
इन बिंदुओं पर होगी आरोपियों की जांच
होशंगाबाद एसपी एमएल छारी ने बताया कि सेना के पचमढ़ी सेंटर गेट से चुराई गईं इंसास राइफल, मैगजीन व कारतूस चोरी के मामले में आरोपियों से घटना एवं इसके पीछे के कारणों के बारे में सघन पूछताछ होगी। हरप्रीत सिंह, जगतार सिंह उर्फ जग्गा के पूर्व के अपराधों का पता लगाया जाएगा। आरोपी घटना के पहले पचमढ़ी कब-कब रहे हैं। किन गतिविधियों में शामिल रहे। घटना के बाद होशंगाबाद व बाहर के किन-किन लोगों से उनका संपर्क हुआ। इन लोगों ने आरोपियों क्या-क्या मदद की। इनके लोकल नेटवर्ट का पर्दाफाश भी होगा।
मुख्य फोकस आतंकवाद कनेक्शन पर
पुलिस का जांच का मुख्य फोकस हरप्रीत व जग्गा के आतंकवाद कनेक्शन को लेकर है। हरप्रीत की फेसबुक व उसके पाकिस्तान पावर ग्रुप के फॉलोअर के मामले में भी सघन जांच-पड़ताल होगी। इनके खिलाफ दर्ज लूट-डकैती और ड्रग्स के प्रकरणों की जानकारी भी एकत्रित की जाएगी। पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा।
Published on:
12 Dec 2019 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
