30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024 : पंजाब किंग्स के लिए ये खिलाड़ी बना सकंटमोचक, जानें क्या है एमपी कनेक्शन

Shashank Singh : आईपीएल 2024 के 17 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया है। इस मैच के हीरो शंशाक सिंह रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
shashank_singh_pbks.jpg

आईपीएल 2024 का 17 वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात को तीन विकेट से मात दे दी है। इस मैच को जिताने के लिए शंशाक सिंह का अहम योगदान रहा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली और पंजाब को मैच जीता दिया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।


200 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 70 रनों पर 4 गंवा दिए थे। इसमें शिखर धवन,जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, प्रभसिमरन सिंह पवेलियन की तरफ लौट चुके थे। फिर यही से शशांक सिंह ने मैच को संभाला, इसमें उनका साथ जीतेश शर्मा और आशुतोष शर्मा ने दिया। जिसके बाद लास्ट ओवर में पंजाब को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। पहली तीन गेंदों में एक विकेट के साथ दो ही रन बने थे। फिर शंशाक सिंह ने चौथी बॉल पर चौका लगाने के बाद पांचवी बॉल पर सिंगल लेकर मैच जीता दिया।


शशांक सिंह अभी छत्तीसगढ़ की टीम से रणजी खेल रहे हैं। बता दें कि, इनके पिता शैलेश सिंह सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं। वह अभी एमपी में स्पेशल डीजी का पद संभाल रहे हैं। शंशाक की क्रिकेट में बचपन से ही रूचि थी। इसे देखते हुए उनके पिता ने राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित आवास पर सीमेंटेड पिच बनवाई थी। ताकि वह अच्छी प्रैक्टिस कर सकें। शंशाक एमपी में कई अलग-अलग मैच खेल चुके हैं। इसके बाद वह करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए। वह मुबंई, हैदराबाद,दिल्ली और राजस्थान की आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुकें हैं।