11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आइपीएल सट्टा : झांसी-दतिया का गिरोह पकड़ा, व्यापारी और छात्र भी शामिल

आइपीएल मैचों पर सट्टा, 9 गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
satta

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने आइपीएल में सट्टा खिलाने वाले झांसी-दतिया के सट्टेबाजों के गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराए का फ्लैट लेकर गोरखधंधा चला रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एलइडी टीवी, 38 मोबाइल, दो लैपटॉप, कॉल रिकार्डर, नकदी सहित करीब 10 लाख के हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त किया है। पुलिस ने ऐशबाग इलाके के गोविंद अपार्टमेंट, पिपलानी इलाके से मकान-10 पर दबिश देकर सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मशीन में हर बॉल पर बुक होता था सट्टा

गिरोह हर बॉल में सट्टा बुक करता था। इसके लिए शहरभर में गिरोह तैयार कर रखा था। बुकी सट्टा बुक कर सटोरियों को बताते थे। इनके ग्राहक व्यापारी और छात्र हैं।

ये आरोपी गिरफ्तार :

हेमंत अग्रवाल निवासी मउरानीपुर, प्रमोद कुमार प्रजापति निवासी बांदा, लतीफ खान निवासी दतिया, रोहित सितोले निवासी शाहजहांनाबाद, विकास यादव निवासी दतिया, हरीश कुमार निवासी दतिया, आकाश यादव निवासी दतिया, विनय राय निवासी गंजबासौदा, लखन सिंह निवासी खजूरीकला।

महिला ट्यूटर को स्कूल संचालक ने छेड़ा

ईंटखेड़ी में महिला ट्यूटर के साथ छेड़छाड़ करने वाले स्कूल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले करीब चार महीने से बुरी नियत से महिला का पीछा कर रहा था। टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि न्यू चौकसे नगर, लांबाखेड़ा निवासी कुमार संभव कबीरपंथी की पत्नी न्यू चौकसे नगर में स्कूल चलाती हैं। कुमार संभव भी स्कूल का ही काम करते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाली 38 वर्षीय महिला ट्यूटर ने शिकायत की पिछले चार माह से कुमार संभव उसका बुरी नीयत से पीछा कर रहे हैं।

बुधवार को रास्ता रोककर कुमार संभव ने छेड़छाड़ की है। महिला पति से अलग रहती हैं। उनके पड़ोस में रहने वाली 38 वर्षीय महिला ट्यूटर ने शिकायत की पिछले चार माह से कुमार संभव उसका बुरी नीयत से पीछा कर रहे हैं। बुधवार को रास्ता रोककर कुमार संभव ने छेड़छाड़ की है। महिला पति से अलग रहती हैं।