
भोपाल। पिछले तीन दिन से अपनी मांगों को लेकर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे एडवांस मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बुधवार शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के काफिले के सामने आने का प्रयास किया। छात्र नारेबाजी करते हुए काफिले को रोकते इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने सड़क किनारे से वाहनों को निकाल लिया। छात्र इस दौरान जमकर नारेबाजी करते रहे। राज्यपाल की सुरक्षा में पुलिस की यह बड़ी चूक मानी जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी काफिला के सामने छात्रों के आने से इंकार कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का काफिला ज्योति टॉकीज की तरफ से बोर्ड ऑफिस चौराहे की तरफ आ रहा था। इसी बीच पिछले तीन दिन से बोर्ड ऑफिस चौराहे के ट्रैफिक बूथ के पास प्रदर्शन कर रहे एडवांस मेडिकल कॉलेज के छात्र सड़क पर आकर नारेबाजी करने लगे। राज्यपाल का काफिला बोर्ड ऑफिस से एमपी नगर थाने की तरफ टर्न होता प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं नारेबाजी करने लगे। छात्र काफिला को रोकने का प्रयास किया।
दो पुलिसकर्मी चौराहे पर थे तैनात
राज्यपाल का जब काफिला बोर्ड आफिस से गुजरा उस वक्त महज दो पुलिसकर्मी ही चौराहे पर तैनात थे। बताया गया कि राज्यपाल का काफिला निकलने की वजह से चौराहे का ट्रैफिक करीब पांच मिनट पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने रोक दिया था। पुलिसकर्मियों को अंदाजा नहीं था कि नहीं था कि प्रदर्शनकारी छात्र काफिला के सामने आने का प्रयास करेंगे। छात्रों को देख मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल आए।
कांग्रेस नेता ने छात्रों को किया इशारा
सूत्रों की मानें तो घटना के दौरान छात्रों के बीच युवक कांग्रेस के एक नेता भी मौजूद थे। जिनके इशारे पर छात्र नारेबाजी करते हुए सड़क पर आकर राज्यपाल के काफिले के सामने आने का प्रयास किया। इसके थोड़ी देर बाद छात्र नेता चुपके से मौके से निकल लिए।

Published on:
26 Apr 2018 07:11 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
