28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व भाषा बनने जा रही है हिंदी: हल्दर

हिन्दी भाषा के प्रोत्साहन के लिए निबंध लिखने वाले स्टूडेंट्स को किया पुरस्कृत

2 min read
Google source verification
people

भोपाल। बीएचईएल के मानव संसाधन, राजभाषा विभाग द्वारा जवाहरलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक स्कूल में हिंदी भाषा के प्रोत्‍साहन के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। गुरुवार को प्रतियोगिता के विजेता स्टूडेंट्स को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्‍कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भेल शिक्षा मंडल के अध्‍यक्ष एवं महाप्रबंधक (फीडर्स) एम हल्‍दर द्वारा कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 12वीं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता स्टूडेंट्स को स्‍मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भेल शिक्षा मंडल के अध्‍यक्ष एम हल्‍दर, प्राचार्य वि. विजय कुमार, उप प्राचार्य चन्‍द्रशेखर, उप महाप्रबंधक पीए वैद्य एवं वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी पूनम साहू ने किया। मुख्‍य अतिथि हल्‍दर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश बहुत प्रांतों से जुड़ा है। प्रदेश की संस्‍कृति अलग है। हिंदी को राष्‍ट्रभाषा का दर्जा दिया गया है।

आज हिंदी ने विश्‍व में अंतर्राष्‍ट्रीय पहचान बना ली है। हिंदी पूरे विश्‍व की भाषा बनने जा रही है। अपनी भाषा में ही उन्‍नति संभव है। इसके उपरांत जवाहर लाल नेहरू विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ने कहा कि राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी के उत्‍थान के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है।

इसके पूर्व विद्यालय की उप प्राचार्या रागिनी श्रीवास्‍तव ने विद्यालय की ओर से अतिथियों का स्‍वागत किया और राजभाषा के प्रोत्‍साहन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उप महाप्रबंधक पीए वैद्य कहा कि विद्यार्थियों को हिंदी का प्रयोग करना चाहिए, क्‍योंकि वह हमारी मातृभाषा है। हिंदी को बढ़ावा देने के लिए बच्‍चों को अधिक से अधिक प्रोत्‍साहित करें। हिंदी का प्रचार-प्रसार अधिक हो। वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी पूनम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि भविष्‍य में राजभाषा को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।

हमारे देश की शक्ति बच्‍चे हैं, बच्‍चे अपनी राष्‍ट्रभाषा को पहचाने एवं हिंदी को आगे बढ़ाए। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने हिंदी साहित्‍य के प्रसिद्ध कवि तुलसी , सूरदास, कबीर, मीरा, हरिवंशराय बच्‍चन, अटल बिहारी वाजपेयी और अशोक चक्रधर आदि की वेशभूषा धारण कर काव्‍य पाठ किया। ऋतु वर्णन पर आधारित मनमोहक शास्‍त्रीय नृत्‍य की प्रस्‍तुती दी।

Story Loader