18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम की जिंदगी बचाने घर छोड़ ड्यूटी पर डंटी महिला एसपी, आईपीएस पति ने भी किया ऐसे सैल्यूट

करवाचौथ का कठिन व्रत और पति का जन्मदिन छोड़ महिला एसपी ड्यूटी पर पहुंची, पति ने रात में फील्ड पर पहुंचकर तुड़वाया व्रत..

2 min read
Google source verification
ss4.png

,,

भोपाल. करवाचौथ के दिन हर सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए कठिन व्रत रखती है। दिन भर अन्न-जल ग्रहण न कर शाम को चांद का दीदार करने के बाद पति के हाथ से करवाचौथ का व्रत तोड़ा जाता है। लेकिन मध्यप्रदेश की एक महिला एसपी ने करवाचौथ के दिन न केवल करवाचौथ का व्रत बल्कि अपने पति के जन्मदिन की खुशियां अपने कर्तव्य पथ के लिए किनारे कर दीं। पारिवारिक कर्तव्य से पहले ड्यूटी के फर्ज को
निभाने वालीं इन महिला आईपीएस का नाम है वाहिनी सिंह। आईपीएस वाहिनी सिंह अभी निवाड़ी जिले की एसपी हैं और जिले में बोरवेल में गिरे पांच साल के मासूम प्रहलाद की जिंदगी को बचाने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू की कमान संभाल हुए हैं।

करवाचौथ पर कर्तव्य की मिसाल
करवाचौथ और पति का जन्म दिन एक साथ होना एसपी वाहिनी सिंह के लिए काफी खुशी का दिन था लेकिन संयोगवश इसी दिन सुबह निवाड़ी जिले के सेतपुरा गांव से एक ऐसी खबर आई जिसे सुनने के बाद एसपी वाहिनी सिंह तुरंत सुहागिन का श्रंगार छोड़ तुरंत ही वर्दी पहनकर अपनी ड्यूटी पर पहुंच गईं। खबर थी मासूम प्रहलाद के 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरने की। जहां दिनभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला और एसपी वाहिनी सिंह की अगुवाई में मासूम बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए काम चलता रहा। धूप और धूल के बीच भी एसपी वाहिनी सिंह ने अपने करवाचौथ के व्रत को टूटने नहीं दिया और न ही अपने काम पर इसका कोई असर आने दिया। रात करीब 9 बजे पति नागेन्द्र सिंह जो खुद आईपीएस हैं मौके पर पहुंचे और ड्यूटी पर डंटी पत्नी एसपी साहिबा को सड़क किनारे चांद दिखाकर बोतल से पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाया। पत्रिका से हुई बातचीत के दौरान एसपी वाहिनी सिंह ने बताया कि करवाचौथ और पति के जन्मदिन के लिए उन्होंने खास प्लानिंग की थी लेकिन जब बच्चे की खबर मिली तो वो तुरंत सबकुछ छोड़कर अपनी ड्यूटी पर आ गईं और कर्तव्य में जुटे-जुटे उन्हें न तो भूख का एहसास हुआ और न ही प्यास का।

सुनिए पत्रिका से एसपी वाहिनी सिंह की बातचीत के अंश-

पत्नी के लिए IPS पति का भावुक पोस्ट
एसपी वाहिनी सिंह के ड्यूटी के प्रति समर्पण को उनके पति आईपीएस नागेन्द्र सिंह ने भी सेल्यूट किया है। नागेन्द्र सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने मासूम के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने के साथ ही करवाचौथ के दिन के हर अनुभव को साझा किया है और वो तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वो पत्नी वाहिनी सिंह को पानी पिलाकर उनका व्रत तुड़वा रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि शायद ही किसी संस्कृति में ऐसा देखने को मिलता है कि एक स्त्री इतने कठोर नियमों का पालन करती हो, परंतु नारी यदि ठान ले तो क्या नहीं कर सकती, मैं उन सभी नारियों को कोटि कोटि नमन करता हूं जो अपने कर्तव्य के प्रति कृत संकल्प हैं।