28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS transfers: एमपी पुलिस के बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर, मिली नई जिम्मेदारी

IPS transfers: मध्यप्रदेश के गृह विभाग में सोमवार को सुबह बड़े स्तर पर ट्रांसफर हुए हैं।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Nov 18, 2024

IPS transfers

IPS transfers: मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने सोमवार को सुबह बड़े स्तर पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) आफिसरों के ट्रांसफर किए हैं। इन अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश जारी भी हो गए हैं। इनमें एडीजी से लेकर आईडी, डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।

गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलावी के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक 1995 बैच की आईपीएस आफिसर मीनाक्षी शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के 2004 बेच के अधिकारी इरशाद वली नर्मदापुरम जोन के पुलिस महानिरीक्षक थे, जिन्हें विसबल भोपाल पीएचक्यू में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है।

2006 बेच के आइपीएस आफिसर मिथिलेश कुमार शुक्ला को विसबल रेंज ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक से नर्मदापुरम जोन का पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है।

2009 बैच के आईपीएस तुषारकांत विद्यार्थी जो जबलपुर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्त हैं, उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है।

2009 बैच के अतुल सिंह जो जबलपुर रेंज में विसबल उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ थे, उन्हें उप पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज, जबलपुर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, रेंज जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

2012 बैच के श्री कुमार प्रतीक को शहडोल पुलिस अधीक्षक से सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल पदस्त किया गया है।

2013 बैच के आइपीएस आफिसर रामजी श्रीवास्तव जो सेनानी 8वीं वाहिनी, विसबल छिंदवाड़ा में पदस्थ थे, उन्हें शहडोल का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

2015 बैच के बैच की निवेदिता गुप्ता को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के पद से सेनानी 8वीं वाहिनी, विसबल छिंदवाड़ा पदस्थ किया गया है।

2016 बैच के आईपीएस आफिसर मनीष खत्री को छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर सिंगरौली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

इसी प्रकार 2016 बैच के अजय पांडे को सेनानी 23वीं वाहिनी, विसबल भोपाल को छिंदवाड़ा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

अतिरिक्त प्रभार दिया

भारतीय पुलिस सेवा 1999 बैच के राकेश गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी मुख्यमंत्री को अस्थाई रूप से अगले आदेश तक वर्तमान कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विसबल, पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार एवं 2006 बैच के आईपीएस आफिसर अरविंद कुमार सक्सेना को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन को अस्थाई रूप से अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक विसबल रेंज ग्वालियर के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राज्य पुलिस सेवा में भी तबादले

इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के संदीप भूरिया जो सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल में पदस्थ थे, उन्हें नरसिंहपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं डा. सलील शर्मा को एसडीओपी खजुराहो जिला छतरपुर से सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी विसबल रीवा पदस्थ किया गया है।

Story Loader