
IRCTC
भोपाल। देश के आईएसओ प्रमाणित रेलवे स्टेशन हबीबगंज पर भी जो सुविधाएं नहीं मिल पाती है वो टिकट बुकिंग पर आपको आनलाइन मिल सकती है। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक करने वाली वेबसाइट आईआरसीटीसी टिकट के अलावा पांच अन्य सुविधाएं भी देती हैं। इन सुविधाओं का फायदा भी आप आसानी से उठा सकते हैं।
mp.patrika.com आपको बताने जा रहा है रेलवे की ऐसी सेवाओं के बारे में जो बहुत कम ही लोग ले पाते हैं। जो मुफ्त में भी मिलती हैं।
1. दिव्यांग कोटे का ले सकते हैं फायदा
भारतीय रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों के लिए टिकट पर छूट हासिल करना आसान कर दिया है। आप IRCTC से टिकट बुक करते समय ही इसका लाभ ले सकते हैं। इसमें दिव्यांग यात्रियों को कोटे पर क्लिक करेंगे तो कंफर्म टिकट निकल आएगा। जिससे आपकी यात्रा आसान हो जाएगी। इसके अलावा महिला कोटा जैसे अनेक रिययती कोटे की सूची भी दी गई है, जिसमें आप टिकट बुक कर सकते हैं।
2. फ्लाइट के टिकट भी होते हैं बुक
आप रेलवे की टिकट के लिए आईआरसीटीसी पर जाते हैं और वहां सिर्फ रेलवे की टिकट बुक करते हैं। जबकि इसके जरिए आप फ्लाइट्स के टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए air.irctc.co.in पर जाना होगा।
3. बदल सकते हैं बोर्डिंग प्वाइंट
यदि आपने अपने घर के पास वाला स्टेशन बुक कर दिया है, लेकिन आपको किसी कारण से अगला स्टेशन से यात्रा शुरू करना है तो इसके लिए भी रेलवे ने यह सुविधा दी है कि आप अपना बोर्डिंग प्वाइंट बदल सकते हैं। यह काम भी आप आईआरसीटीसी के जरिए आनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी यह है कि आपने इसके पहले जो टिकट बुक किया है वह ऑनलाइन ही बुक किया होना चाहिए। वह भी आईआरसीटीसी के उसी आईडी से संभव होगा।
4. बुक कर सकते हैं कैब-टैक्सी
यदि आप दिल्ली से भोपाल पहुंचने वाले हैं और आपने आईआरसीटीसी से टिकट बुक की है तो उसी के जरिए आप कैब अथवा टैक्सी भी बुक कर सकते हैं। जिससे आप भोपाल या हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तो आपको कैब तैयार मिल जाएगी। आईआरसीटीसी इसे बुक करने की सुविधा देता है। इससे फायदा यह होगा कि आपका समय भी बचेगा और अनाधिकृत टैक्सी या आटो चालकों के झंझट से आप बच जाएंगे। इसके साथ ही आपको ओला और उपर कैब जैसी कंपनियों के एप भी डाउनलोड कर लेना चाहिए, जो आपको इमरजेंसी में काम आएंगे।
5. मोबाइल एप से भी करें टिकट बुक
क्या आपने अब तक मोबाइल एप से टिकट बुक नहीं की है तो एप जरूर डाउनलोड कर लें, क्योंकि यह टूरिस्ट या बार-बार यात्रा करने वालों के लिए अच्छा विकल्प है। इसके जरिए आप जहां भी रहेंगे वहां से टिकट बुक कर पाएंगे। यदि ई वालेट भी आपके पास है तो इस एप के जरिए तत्काल सहीत सभी प्रकार की टिकट बुक हो सकती है।
इसके अलावा आप रेलवे के रिटायरिंग रूम (Retiring Room) को भी बुक कर सकते हैं। यह सुविधा भी आनलाइन होने लगी है। इसके अलावा यदि आप भोपाल से दिल्ली की यात्रा पर है तो वहां अपना टिकट बता कर रेलवे स्टेशन परिसर में या उससे लगे रिटायरिंग रूम की बुकिंग कर ठहर सकते हैं। इसके लिए चार्ज देना होता है।
Published on:
05 May 2018 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
