28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC कराएगा मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वर-मदुरै की यात्रा, जानिए कितना होगा किराया, ऐसे करें बुकिंग

जानिए टूर के बारे में सारी जानकारी......

2 min read
Google source verification
रेलवे ने किए विशेष इंतजाम, इस बार कोहरे में ट्रेन नहीं होगी लेट

रेलवे ने किए विशेष इंतजाम, इस बार कोहरे में ट्रेन नहीं होगी लेट

भोपाल। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC अपने यात्रियों के लिए तरह-तरह के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। अगर आप बीते कई दिनों से मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वर और मदुरै जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है। जी हां IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। अगर आप इन जगहों पर जाना चाहते हैं तो सिर्फ 15 हजार रुपए में ये यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग हो रही है।

स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन इंदौर से शुरू होगी और भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। ये ट्रेन साल 2023 में 20 जनवरी को इंदौर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशन से होते हुए जाएगी। जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।

जानिए कितने दिन का होगा सफर

मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वर और मदुरै जाने का ये पैकेज आपको 15 हजार रुपए में मिलेगा। 8 रातें और 9 दिनों की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम एवं मदुरै के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। पूरी यात्रा में आपको चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैंडर्ड होटल में रात्रि विश्राम/ स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। कोविड नियमों का पालन करना होगा।

कैसे करनी है टूर की बुकिंग

टूरिस्ट इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इंदौर में 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656, 9321901865, भोपाल में 0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 9321901861 और जबलपुर में 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862 पर संपर्क किया जा सकता है।

राजस्थान घूमने का भी दे रहा मौका

IRCTC आपको राजस्थान के अलग-अलग शहरों में घूमने का मौका भी दे रहा है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम PADHARO RAJASTHAN AIR PACKAGE EX. RANCHI है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 31 जनवरी 2023 से होगी. इस पैकेज के तहत आपको रांची एयरपोर्ट से जयपुर लाया जाएगा. उसके बाद आप एक दिन जयपुर में रातभर रुकेंगे। 7 रातों और 8 दिन के इस पैकेज के तहत आपको जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा।

जयपुर पहुंचने के दूसरे दिन आपको जयपुर में मौजूद अलग-अलग फोर्ट में घूमने का मौका मिलेगा. तीसरे दिन आपको सड़के के रास्ते पुष्कर ले जाया जाएगा. पुष्कर में आपको ब्रह्मा मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. मंदिर के बाद आपको रात में पुष्कर में एक रात होटल में रुकना होगा. चौथे दिन आपको पुष्कर से उदयपुर ले जाया जाएगा. पांचवें दिन आपको उदयपुर से जोधपुर ले जाया जाएगा. छठे दिन आपको जोधपुर से जैसलमेर फिर अगले दिन जोधपुर से रांची वापस लाया जाएगा।

Story Loader