
How to Clean Lohe ka Tawa Easy Tips: मैं रोटी बनाने के लिए लोहे का तवा इस्तेमाल करती हूं। अक्सर रोटी, परांठे और डोसा या चीला बनाने के लिए इस्तेमाल करने वाले इस लोहे के तवे को साफ करना मेरे लिए आसान नहीं होता। चाहकर भी मैं इसके कालेपन, चिपचिपेपन को अच्छी तरह से दूर नहीं कर पाती। आपको पता है पुराने लोग इन तवों को साफ करने के लिए राख और ईंट के टुकड़े का इस्तेमाल करती थे। लेकिन आज की बिजी लाइफ स्टाइल में तवे को इस तरह रगड़कर साफ करने का समय ही नहीं है। वहीं ईंट का टुकड़ा या राख मिलना अब मुश्किल तो होता ही है साथ ही इनका इस्तेमाल करने के लिए कोई तैयार भी नहीं होता। हाथों की स्किन खराब होने नाखूनों की चमक जाने का डर भी रहता है ना। क्या आपके साथ भी ऐसा ही है, जैसा मेरे साथ है? अगर आपका जवाब हां है, तो ये खबर बड़े काम की है। क्योंकि यहां हम आपको बता रहे हैं लोहे के तवे को चमकाने के बहुत ईजी और सेफ टिप्स...
* 1. एक नींबू को दो भागों में काट लें। एक नींबू को लोहे के गंदे तवे पर रगड़ें। इसके बाद बाकी बचे नींबू से घिसाई करें। फिर 15 मिनट तक ऐसे ही सूखने दें। अब तवे को हल्के कुनकुने पानी से धो लें। देखिए तवा देखते ही आपका दिल खुश हो जाएगा।
*2. नमक से ऐसे करें सफाई लोहे के तवे की सफाई करने के लिए आप नमक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले तवे को हल्का गरम कर लें। अब इस पर थोड़ा पानी डालें और गरम होने दें। अब इस पर नमक डालें थोड़ा गरम होने दें और फिर स्क्रब से रगड़ दें। ये भी आपके लिए कमाल का हैक साबित होगा, एक बार जरूर ट्राय करें।
*3. सिरके का यूज
तवे को गैस पर उल्टा रखकर तेज गरम कर लें। अब इस पर सिरका डालें और लोहे के स्क्रबर से फैलाते हुए रगड़ें। कुछ ठंडा होने पर साफ पानी से धो लें। 2 मिनट में तवा चमकने लगेगा।
*4. बेकिंग सोडा और नींबू
एक चम्मच बेकिंग सोडा लें अब इसमें एक नींबू का रस डालें और पानी मिलाकर मिक्सचर तैयार कर लें। इसे तवे पर फैलाते हुए डालें। दस मिनट तवे को ऐसे ही रहने दें। अब नींबू के छिल्कों से तवे को अच्छी तरह घिस लें। ऐसा करने से तवा चमकने लगेगा।
*5. ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल
एक कप गर्म पानी लें अब इसमें एक चम्मच ब्लीचिंग पाउडर डालें। अब तवे को अच्छे से रगड़ें और पानी से धो लें।
*6. सफेद सिरका और नमक
लोहे के गंदे तवे को चमकाने के लिए सफेद सिरका का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले तवे को गर्म कर लें। इस पर नींबू का रस डालें और नींबू से ही रगड़ें। अब सफेद सिरका डालें, इसके साथ ही नमक भी डाल दें। अब इसे अच्छी तरह रगड़ें। साफ पानी से धो लें।
Updated on:
29 Sept 2023 03:36 pm
Published on:
29 Sept 2023 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
