
भोपाल. भोपाल के बिशनखेड़ी के मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे ISSF WORLD CUP के आखिरी दिन रविवार को भारत के लिए सिफ्ट कौर समरा ने कांस्य पदक जीतकर विश्वकप में भारत के अभियान का समापन किया। निशानेबाज सिफ्ट कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। ये समरा का सीनियर स्तर पर दूसरा अंतरराष्ट्रीय पदक है। चीन ने रविवार को भी अपना दबदबा बनाए रखा । जिसमें झांग कियोंगयुवे ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
मेडिकल स्टूडेंट सिफ्ट कौर समरा ने जीता कांस्य
मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन और मेडिकल स्टूडेंट समरा ने रैंकिंग दौर में कुल 403.9 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं झांग 414.7 अंक से पहले और चेक गणराज्य की अनेता ब्राबकोवा ने 411.3 अंक से दूसरे स्थान से खिताबी दौर में पहुंची। इसमें झांग ने चेक गणराज्य की प्रतिद्वंद्वी को 16-8 से पराजित किया। समरा ने पिछले साल चीन के चांगवान में विश्व कप में कांस्य पदक जीता था।
विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम को मिला 17वां स्थान
रविवार को सभी की निगाहें एयर राइफल में विश्व चैंपियन की रजत पदक विजेता अंजुम मौदगिल के 3पी स्पर्धा के शुरुआती दौर में प्रदर्शन पर लगी थीं, लेकिन समरा ने बाजी मार ली। उन्होंने सभी तीन पाजिशंस में शानदार सीरीज से क्वालीफिकेशन दौर में 588 अंक से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया। अंजुम 583 के स्कोर से 17वें स्थान पर रहीं।
भारत ने सात पदक के साथ किया अभियान का समापन
मेजबान भारत ने भोपाल में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप का समापन कुल 7 पदकों के साथ किया। उसने एक स्वर्ण, एक रजत और 5 कांस्य पदक जीते। सरबजोत सिंह ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीता। चीन 8 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए विश्व कप का अगला चरण अब पेरू के लीमा में 11 से 24 अप्रेल तक होगा।
देखें वीडियो- ISSF अध्यक्ष लुचियानों रॉसी ने किया नई शॉट गन रेंज का शुभारंभ
Published on:
26 Mar 2023 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
