13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4000 कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी , ऐसे करें डाउनलोड

8 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगी परीक्षा....

2 min read
Google source verification
gettyimages-1189144585-170667a.jpg

constable recruitment exam

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीइबी) ने आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह करीब 12 लाख 72 हजार 305 आवेदकों को यह जारी किए गए हैं। लेकिन कुछ देर बाद ही पीइबी की अधिकृत वेबसाइट का सर्वर डाउन हो गया, जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। अभ्यर्थियों को तारीख पता करने में लंबा इंतजार करना पड़ा।

बोर्ड द्वारा एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर बुधवार, 29 दिसंबर 2021 को एक्टिव किया गया। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एमपीपीईबी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

हालांकि पीइबी के इतिहास में यह परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी (37 दिन वाली) परीक्षा होगी, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे। पीइबी की संचालक षणमुख प्रिया मिश्रा के अनुसार अभी सिर्फ प्रवेश पत्र जारी किए हैं। इसमें आवेदकों को परीक्षा की तारीख बताई गई है। इस तारीख से 8 दिन पहले परीक्षा का शहर और 3 दिन पहले सेंटर की जानकारी मिल सकेगी। परीक्षा केंद्रों पर जेमर का उपयोग किया जाएगा। यह परीक्षा 8 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगी।

10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया है आवेदन

बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में 4000 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2021 से शुरू की थी और उम्मीदवारों से 11 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद से इस भर्ती के लिए आवेदन किए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे थे।

एक-एक घंटे की दो पालियों में परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन निर्धारित तारीख पर एक-एक घंटे की दो पालियों में किया जाएगा। जहां पहली पाली सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित की जाएगी, तो वहीं दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।

इन निर्देशों का पालन होगा जरूरी

एमपीपीईबी ने एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2021 जारी करने के साथ ही साथ परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए कई निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। बोर्ड के निर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों को ऑनलाइन डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ-साथ अपनी एक फोटोआइडी भी साथ ले जानी होगी। टीएसी के दूसरे हिस्से पर स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना होगा। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट से परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट से परीक्षा प्रकृति को समझ सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजेट नहीं से जा सकेंगे।