14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरुषों के हाथ पकड़ने की ताकत बताती है कितनी है आपकी शादी की संभावना

पुरुषों के हाथ पकड़ने की ताकत बताती है कितनी है आपकी शादी की संभावना

4 min read
Google source verification
love astrology

love astrology

भोपाल। वास्तव में शादी में देरी में सबसे आम समस्या एक सही योग्य साथी खोजने में सक्षम न हो पाना है जिससे शादी के लिए देरी हो जाती है। कई बार किसी की कुंडली बहुत से ग्रहों की वजह से समस्याओं का सामना करती है। इस तरह विशिष्ट उपचार से इस समस्या को हल किया जा सकता है। कुंडली में सप्तम भाव विवाह और विवाह से संबंधित मामलों का प्रतीक है लेकिन आपको बता दें कि अगर आप बिना कुंडली के पता करना चाहते हैं कि सामने वाला आपसे शादी करना चाहता है कि नहीं तो पुरुषों में हाथ पकड़ने की आदत से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि वे आपसे शादी करेगा या नहीं।

शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि शुक्र कुंडली में विवाह और अच्छे जीवन साथी का कारक होता है। शुक्र (वीनस) को शांत करके शादी की स्थिति में सुधार कर सकते हैं। वीनस की भूमिका शादी के बाद खुशी के लिए भी महत्वपूर्ण है। वीनस जीवन में भौतिक सुख नियंत्रित करता है और इसके प्रभाव से ही वैवाहिक जीवन में खुशी निर्धारित होती है। बृहस्पति शादी के समय में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बृहस्पति की शक्ति सही समय पर शादी और अच्छा परिणाम देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

ये संकेत भी करते हैं इशारा

आपको बता दें कि हाल ही में एक अध्ययन में सामने आया है जिन पुरुषों के हाथ की पकड़ मजबूत रहती है उनकी शादी की संभावना कमजोर पकड़ वाले लड़कों की शादी के मुकाबले ज्यादा होती है। इसमें ये संकेत भी मिले हैं महिलाएं उन पुरुषों को तरजीह देती हैं जो शक्ति और ताकत का संकेत देते हैं। अमरीका में कोलंबिया यूनिर्विसटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि हाथ की पकड़ स्वास्थ्य का एक स्थापित पैमाना है और पूर्व में यह हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे और मृत्यु - दर की भविष्यवाणी करने और स्वतंत्र रूप से इससे उबरने की क्षमता से भी जुड़ी है।

कोलंबिया एजिंग सेंटर के प्रोफेसर वेगार्ड स्किरबेक ने कहा हमारे नतीजों से यह संकेत मिलता है कि महिलाएं शादी की बात आने पर उन पार्टनर को पसंद करती हैं जो मजबूती और शक्ति का संकेत देते हैं। अध्ययन में ये बात भी सामने आई है कि अगर लंबे जीवनकाल वाली महिला स्वस्थ पुरुष से विवाह करती है तब दोनों एक दूसरे की देखभाल करने की भूमिका से बच सकते हैं जबकि कम स्वस्थ पुरुष अविवाहित रहते हैं उन्हें सहायता के लिए किसी और की तरफ देखना होता है।

ये हैं जल्दी शादी करने के उपाय (jaldi shadi ke upay)

1.नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें तो विवाह योग्य युवक और युवतियों के विवाह जल्द हो जाते हैं।

2. विवाह योग्य युवक और युवतियों को एकदम नए कपड़े अपने पास रखने चाहिए।

3. तीन गुरुवार तक लगातार शाम को पांच प्रकार के मीठे व्यंजन, हरी इलायची की जोड़ी के साथ केले के पेड़ को जल चढ़ाना चाहिए, साथ ही शुद्ध घी का दिया जलाना चाहिए। इससे भी जल्द शादी के योग बन जाते हैं।

4. इस दिन गौमाता को हरा चारा खिलाना चाहिए।

5. शादी होने तक हर सोमवार को साढ़े बारह सौ ग्राम पीली दाल और सवा लीटर कच्चा दूध दान करना चाहिए।

6. किसी रिश्तेदार की लड़की की शादी में जाएं तो मेहंदी की रस्म में जरूर शामिल होना चाहिए। खासकर लड़कियों को दुल्हन के हाथों से थोड़ी-सी मेहंदी लगवा लेना चाहिए। यह बेहद शुभ माना गया है। इससे जल्द विवाह हो जाता है।

7. विवाह योग्य युवक-युवतियों के बिस्तर के नीचे स्क्रैप या लोहे की रॉड नहीं रखी जाना चाहिए।

8. यदि रिश्ते के लिए युवक-युवतियों को मिलाया जाए तो दक्षिण दिशा का सामना करते हुए बैठना चाहिए।

9. गुरुवार के दिन गुरु की पूजा और व्रत करने से विवाह बंधन की ओर मार्ग प्रशस्त होने लगता है।

10.गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करना चाहिए। लेकिन, केले को खान नहीं चाहिए। ऐसा करने पर कुछ ही हफ्तों में आपका रिश्ता बन जाएगा।

11. जब लड़के वाले लड़की को देखने आए तो कन्या को लाल रंग के कपड़े पहनाएंगे तो बात सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने लगेगी।

12.पूर्णिमा की एक रात को बरगद के पेड़ के चारों तरफ108 चक्कर लगाने से शादी की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

13. लड़की शुक्रवार को सफेद और गुरुवार को पीले कपड़े पहने तो शादी की बात बनने के बेहतर माना जाता है। इससे शादी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। मात्र एक माह तक ऐसा करके देखें।

14.रामचरित मानस का रोज पाठ करें। खासकर बालकांड में शिव और पार्वती के विवाह से संबंधित अध्याय पढ़ने से विवाह की बाधाएं दूर हो जाएंगी।

15.ब्रहस्पतिवार के दिन गाय को गेहूं के आटे से बनी दो रोटी गुड़ के साथ अपने हाथों से खिलाने से शादी जल्द हो जाती है।

16. ऊं नमः शिवाय का जाप हर सोमवार को करना चाहिए और शिवलिंग पर जल्द चढ़ाना चाहिए। इससे विवाह योग्य युवक-युवतियों पर शिव की कृपा हो जाती है।

17.हर रोज 108 बार ऊं नमः शिवाय का जाप रुद्राक्ष की माला से करें तो शादी में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है।

18. शिव-पार्वती की हर रोज पूजा करने और उन्हें बेल पत्र, कच्चा दूध चढ़ाने, चावल के दाने और सिंदूर चढ़ाने से विवाह के रास्ते जल्द खुल जाते हैं।