
त्योहारी सीजन में लोडिंग वाहनों से बाजार में लग रहा जाम
-प्रशासन की इमरजेंसी व्यवस्था भी नजऱ नहीं आ रही है। यहां 100 फीट चौड़े मुख्य मार्ग से निकलना हो रहा मुश्किल।
लोडिंग वाहनों की बाजार में प्रवेश करने की व्यवस्था पूरी तरह ठप्प पढ़ी हुई है। हाल यह है कि मुख्य सडक़ों से भी दो पहिया वाहनों से निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन ने 12 बजे के बाद लोडिंग वाहनों के बाजार में प्रवेश पर रोक लगाई थी,लेकिन यहां दिनभर लोडिंग वाहन के प्रवेश से बाजार में लम्बा जाम लग रहा है। आमतौर पर त्योहारी सीजन में व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ नगर निगम अमला भी सक्रिय रहता है,लेकिन बाजार के किसी भी हिस्से में जिम्मेदारों की उपस्थिति नजर नहीं आ रही है। आजाद मार्केट, जुमेराती, जनकपुरी, घोड़ानक्कास मार्ग, हनुमानगंज आदि थोक बाजारों में जाम के हालात देखे जा सकते हैं।
-व्यापारियों की व्यवस्था ठप
व्यापारियों ने चौक और उससे लगे हेरिटेज बाजारों में लोडिंग वाहनों का प्रवेश बंद करवाया था। कोतवाली पुलिस ने भी प्रवेश करने पर कार्रवाई का चेतावनी बोर्ड लगाएं है। आजाद मार्केट जुमेराती जैसे मुख्य मार्ग पर कोतवाली पुलिस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में सहयोग करती है,लेकिन इन दिनों सारी व्यवस्थाएं ठप नजर आ रही है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पढ़ रहा है।
-स्थायी दुकानें भी आधी बाहर लगती
पड़ताल में सामने आया कि फुटकर ठेले,गुमठी व फड़ बिछाकर व्यवसाय करने वालों से तो सडक़ जाम हो रही है। स्थायी दुकानदार भी इसमें पीछे नहीं है। जुमेराती, आजाद मार्केट और जनकपुरी में कई पक्की दुकानें सिर्फ सामान रखने तक सीमित है। खुलती तो सडक़ पर है। कई दुकानें तो दस फीट गहरी है,लेकिन सडक़ पर बीस फीट तक जगह घेर कर लगती है। इसके कारण सौ फिट चौड़ी सडक़ दोनों ओर 40 फीट तक अतिक्रमण में चली जाती है।
-डिवाइडर के दोनों ओर बाजार
आजाद मार्केट में सौ फिट चौड़ी सडक़ पर बने डिवाइडर के दोनों अवैध रूप से दुकानें लगती है। लोगों के इसके लिए स्थायी कब्जे है। पहले नगर निगम यहां से तय बाजारी करता था,लेकिन रेड जोन घोषित होने के कारण वह भी बंद हो गई है। जिम्मेदार भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इनका कहना
ये सहीं है कि व्यापारियों ने बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए लोडिंग वाहनों के प्रवेश की टाइमिंग निर्धारित करवाई थी,लेकिन प्रशासन से इसमें सहयोग नहीं मिलने से मामला ठप हो गया है। जल्द ही नए सिरे से व्यवस्था शुरू की जाएगी।
राकेश अग्रवाल, संयोजक भोपाल व्यावसायी महासंघ
ये सहीं है कि त्योहारी सीजन में थोड़ी दिक्कत रहती है। इसके लिए अमला हमारा लगा हुआ है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समय-समय पर की जाती है।
शाहब खान, एएचओ, नगर निगम
Published on:
23 Mar 2024 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
