28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जावेद अख्तर ने कहा- मोदी और शाह मुझे पसंद नहीं, राहुल गांधी में पीएम जैसी कोई बात नहीं है

जावेद अख्तर ने कहा- मोदी और शाह मुझे पसंद नहीं, राहुल गांधी में पीएम जैसी कोई बात नहीं है

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

May 02, 2019

Javed Akhtar

जावेद अख्तर ने कहा- मोदी-शाह मुझे पसंद नहीं, राहुल गांधी में राहुल में पीएम जैसी कोई बात नहीं है

भोपाल. गीतकार जावेद अख्तर ने भोपाल में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पीएम मोदी और अमित शाह पसंद नहीं हैं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में प्रधानमंत्री जैसी कोई बात नहीं है। इसके साथ ही जावेद अख्तर ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाए जाने पर भी भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा ने भोपाल के लोगों को समझा क्या है जो साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का उम्मीदवार बनाया है। साध्वी को उम्मीदवार बनाने से भाजपा की मानसिकता पता चली है।


सबसे अलग है ये चुनाव
जावेद अख्तर गुरुवार को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- आखिर भोपाल के लोगों को भाजपा ने क्या समझा है जो प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे भाजपा की मानसिकता पता चलती है। ये चुनाव अब तक के चुनावों में सबसे अलग है। ये देश की दशा तय करने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह मुझे पसंद नहीं हैं इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल में पीएम जैसी कोई बात नहीं है।

बुर्के पर कानून बने तो घूंघट में भी बने
शिवसेना द्वारा बुर्के पर बैन की मांग को लेकर जावेद अख्तर ने कहा- बुर्के पर भी कानून आये और घूंघट पर भी। मेरे घर में कोई बुर्का नहीं पहनता है। लेकिन अगर बुर्का को लेकर कानून आता है तो राजस्थान के घूंघट पर भी रोक लगनी चाहिए। बता दें कि शिवसेना ने श्रीलंका बम धमाकों के बाद देश में बुर्के पर बैन लगाने की बात कही थी। बुर्के पर बैन को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने भी शिवसेना के बयान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर बुर्के पर फैसला लिया जाना चाहिए।


कन्हैया कुमार के लिए प्रचार कर चुके हैं जावेद अख्तर
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने हाल ही में बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाकपा उम्मीदवार और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार किा था। इस दौरान भी उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला था।