19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना योजना पर जीतू पटवारी का सवाल, सरकार से पूछा- 3000 रुपए कब से देंगे

Ladli Behna Yojana : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सवाल किया कि, सीएम मोहन यादव ने हालही में ऐलान किया था कि योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार रूपए की जाएगी। लेकिन..।

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में संचालित सबसे बड़ी योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना को लेकर राज्य की मोहन सरकार पर निशाना साधा है। जीतू ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने 10 फरवरी को देवास में ऐलान किया था कि लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार रूपए की जाएगी। लेकिन, अबतक सीएम ने इस वादे पर अमल नहीं किया है।

बता दें कि कांग्रेस लगातार लाड़ली बहना योजना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार को घेर रही है। कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ये आशंका जता चुके हैं कि बीजेपी पिछले दरवाजे से लाड़ली बहना योजना बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा था कि चुनावी फायदे के लिए भाजपा ने महिलाओं को सम्मान राशि दी लेकिन पिछले दो साल में लाड़ली बहना योजना से तीन लाख महिलाओं को बाहर किया जा चुका है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी जानबूझकर षड्यंत्र रचकर महिलाओं को अपात्र बना रही है।

यह भी पढ़ें- MP Budget 2025-26 : 4 लाख करोड़ से ज्यादा होगा इस सत्र का बजट, 12 मार्च को पेश करेगी सरकार

योजना पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

जीतू पटवारी ने एमपी सरकार पर आरोप लगाया कि लाड़ली बहना योजना को शुरू हुए दो साल हो चुके हैं और भाजपा सरकार कई बार राशि बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह झूठ अब महिलाओं के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण बन गया है। उन्होंने अन्य राज्यों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा शासित महाराष्ट्र में 1500 और हरियाणा में 2100 रुपए दिए जा रहे हैं, जबकि दिल्ली में भी अब 2500 राशि देने की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि फिर मध्यप्रदेश की महिलाओं के साथ ये अन्याय क्यों किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- हर्षा रिछारिया के अश्लील वीडियो हो रहे वायरल, खुद 55 नामों की FIR करने पहुंची क्राइम ब्रांच

जीतू पटवारी बोल- राशि बढ़ाए सरकार

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि जिस राज्य में भाजपा सरकार में नहीं है, वहां भी महिलाओं के सम्मान में कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि, कर्नाटक में 2000, तेलंगाना में 2500 और झारखंड में भी 2500 रुपए दिए जा रहे हैं। इसीलिए बार-बार पूछना पड़ता है कि मध्यप्रदेश क्यों पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में सरकार को तत्काल किस्त के 3 हजार रुपए देने के अपने वादे को पूरा करना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग